ETV Bharat / state

'ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए'!

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक कांवड़िया अलग ही रंग में दिखाई दिया. यह कांवड़िया एक गेटनुमा कांवड़ लेकर भगवान भोले को जल चढ़ाने के लिये जा रहा है.

शिव भक्ति के साथ देश भक्ति का जज्बा.

मिर्जापुरः सावन का महीना शुरू होते ही भगवा वेश में कांवड़िया भोले बाबा के दरबार में पहुंचने के लिए सड़कों पर दिखाई देने लगते हैं. तो वहीं मिर्जापुर शहर का एक युवक भगवा वेश में देशभक्ति के साथ भोले बाबा का दीवाना दिखाई दिया. इस कांवड़िये ने अपनी कांवड़ में सैनिकों के सम्मान की बात लिखी है.

शिव भक्ति के साथ दिखा देश भक्ति का जज्बा.

शिव भक्ति के साथ दिखी देश भक्ति
अमित कुमार गुप्ता नाम का कांवड़िया मिर्जापुर से सोनभद्र शिवद्वार जलाभिषेक करने जा रहा हैं. अमित की कांवड़ में फौजियों के तस्वीर के साथ एक स्लोगन लिखा हुआ है. इस पर लिखा है 'ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए'.

इसे भी पढ़ेंः- मिर्जापुर: योगी सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट को लोगों ने बताया स्वागत योग्य


कांवड़िये का कहना है कि आज अगर हम सुरक्षित हैं तो अपने सैनिकों की वजह से सुरक्षित हैं. इसलिए बाबा भोले हमारे सैनिकों के साथ उनके परिवार को भी सुरक्षित रखें, इसी कामना के साथ कांवड़ लेकर जा रहा हूं. अमित 60 किमी. पैदल चलकर सोमवार को भगवान भोले का अभिषेक करेंगे.

मिर्जापुरः सावन का महीना शुरू होते ही भगवा वेश में कांवड़िया भोले बाबा के दरबार में पहुंचने के लिए सड़कों पर दिखाई देने लगते हैं. तो वहीं मिर्जापुर शहर का एक युवक भगवा वेश में देशभक्ति के साथ भोले बाबा का दीवाना दिखाई दिया. इस कांवड़िये ने अपनी कांवड़ में सैनिकों के सम्मान की बात लिखी है.

शिव भक्ति के साथ दिखा देश भक्ति का जज्बा.

शिव भक्ति के साथ दिखी देश भक्ति
अमित कुमार गुप्ता नाम का कांवड़िया मिर्जापुर से सोनभद्र शिवद्वार जलाभिषेक करने जा रहा हैं. अमित की कांवड़ में फौजियों के तस्वीर के साथ एक स्लोगन लिखा हुआ है. इस पर लिखा है 'ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए'.

इसे भी पढ़ेंः- मिर्जापुर: योगी सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट को लोगों ने बताया स्वागत योग्य


कांवड़िये का कहना है कि आज अगर हम सुरक्षित हैं तो अपने सैनिकों की वजह से सुरक्षित हैं. इसलिए बाबा भोले हमारे सैनिकों के साथ उनके परिवार को भी सुरक्षित रखें, इसी कामना के साथ कांवड़ लेकर जा रहा हूं. अमित 60 किमी. पैदल चलकर सोमवार को भगवान भोले का अभिषेक करेंगे.

Intro:सावन का महीना शुरू होते ही भगवा वेश में कांवड़िए भोले बाबा के दरबार में पहुंचने के लिए सड़क मार्गो पर दिखाई देना शुरू हो जाते हैं। तो वही मिर्जापुर शहर का एक युवक भगवा वेश में देश भक्ति के साथ भोले बाबा का दीवाना दिखाई दिया हम बात करें अमित कुमार गुप्ता की जो मिर्जापुर से सोनभद्र शिवद्वार जा रहे हैं कांवड़ लेकर अपने फौजियों के सम्मान में। फौजियों के तस्वीर के साथ एक स्लोगन लिखा है ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए। कावड़िया का कहना है कि हम बाबा भोले से मांग करते हैं कि आज हम जो भी सुरक्षित हैं अपने सैनिकों के वजह से सुरक्षित हैं इसलिए बाबा भोले हमारे सैनिकों के साथ उनके परिवार को भी सुरक्षित रखें।


Body:मिर्जापुर के बरियाघाट से गंगाजल लेकर सोनभद्र घोरावल शिवद्वार भोले बाबा का अभिषेक करने के लिए आज अमित गुप्ता पैदल रवाना हुए हैं सोमवार को सोनभद्र के घोरावल शिवद्वार पहुंचकर बाबा भोले अभिषेक करेंगे। अमित का कहना है कि हम भारत के सेना के सम्मान के लिए बाबा भोले के दरबार में जा रहा हूं उनसे मांग करता हूं कि हम देशवासी जो भी आज सुरक्षित हैं अपने सैनिकों के बलबूते हैं बाबा भोले से यही कामना करते हैं कि हमारे जो सैनिक है उनको और उनके परिवार को सुरक्षित रखें यही कामना के साथ हम कावड़ लेकर शिवद्वार जा रहे हैं अभिषेक करने। 60 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार को अभिषेक करेंगे।

Bite-अमित गुप्ता-कावड़िया


Conclusion:हम अपने फौजियों के सम्मान में जो देश के जवान बॉर्डर तैनात हैं हमारी रक्षा के लिए वहां खड़े रहते हैं हम उनके सम्मान में कांवर लेकर जा रहे हैं सोमवार को अभिषेक करेंगे भोले बाबा से मांग करेंगे हमारे फौजी सुरक्षित रहे जिससे हम लोग भी सुरक्षित रहें सड़क पर इस स्लोगन के साथ जा रहे कांवरियों को देखने के लिए लोग जुट जाते हैं

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.