मिर्जापुरः सावन का महीना शुरू होते ही भगवा वेश में कांवड़िया भोले बाबा के दरबार में पहुंचने के लिए सड़कों पर दिखाई देने लगते हैं. तो वहीं मिर्जापुर शहर का एक युवक भगवा वेश में देशभक्ति के साथ भोले बाबा का दीवाना दिखाई दिया. इस कांवड़िये ने अपनी कांवड़ में सैनिकों के सम्मान की बात लिखी है.
शिव भक्ति के साथ दिखी देश भक्ति
अमित कुमार गुप्ता नाम का कांवड़िया मिर्जापुर से सोनभद्र शिवद्वार जलाभिषेक करने जा रहा हैं. अमित की कांवड़ में फौजियों के तस्वीर के साथ एक स्लोगन लिखा हुआ है. इस पर लिखा है 'ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए'.
इसे भी पढ़ेंः- मिर्जापुर: योगी सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट को लोगों ने बताया स्वागत योग्य
कांवड़िये का कहना है कि आज अगर हम सुरक्षित हैं तो अपने सैनिकों की वजह से सुरक्षित हैं. इसलिए बाबा भोले हमारे सैनिकों के साथ उनके परिवार को भी सुरक्षित रखें, इसी कामना के साथ कांवड़ लेकर जा रहा हूं. अमित 60 किमी. पैदल चलकर सोमवार को भगवान भोले का अभिषेक करेंगे.