मिर्जापुर: जिले में जोर-शोर से राशन कार्ड से आधार कार्ड जोड़े जा रहे हैं. 19 लाख राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ा जा रहा है. 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना जून 2020 से पूरे देश में लागू हो जाएगी. इस योजना के पूरी तरह से अमल में आने के बाद देश का कोई भी राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में अपना राशन खरीद सकेगा. इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते हैं.
खास बातें
- 'वन नेशन वन टैक्स' यानी जीएसटी की तर्ज पर अब 'वन नेशन वन राशन कार्ड' लांच होगा.
- जिले में 19 लाख राशन कार्ड आधार कार्ड से जोड़े जा रहे हैं.
- यह राशन कार्ड योजना जून 2020 से पूरे देश में लागू हो जाएगी.
- योजना लागू होने के बाद देश के किसी भी राज्य में अपना राशन खरीद सकेंगे.
- नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिल सकेगा.
जून 2020 से पूरे देश में लागू होगी योजना
अगले साल जून से देशभर में लागू होने जा रही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की योजना के लिए खाद रसद विभाग ने प्रदेश के राशन उपभोक्ताओं पर आधार नंबर दर्ज कराने का दबाव बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने प्रदेश को इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू हो जाने से कोई भी राशन कार्ड धारक देश में किसी भी जगह से अपने हिस्से का खाद्यान्न राशन कार्ड पर हासिल कर सकेगा. मिर्जापुर में भी 19 लाख राशन कार्ड हैं, जिनको आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है.
किसी भी जिले में खरीद सकेंगे राशन
नौकरी के लिए जिले से बाहर रह रहे लोगों को राशन वहीं मिल सकेगा. लोग बाहर जाकर नौकरी की तलाश में रहते हैं. यह योजना लागू हो जाने से उनको वहां पर राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी. जिले में लगभग सभी कार्ड धारकों को आधार से जोड़ दिया गया है. एक लाख आधार कार्ड और बाकी हैं, जिनको दिसंबर के अंत तक जोड़ लिया जाएगा. इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से आधार कार्ड राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य लगातार करा रहे हैं.
भारत सकार से यह दिशा-निर्देश मिले हैं कि जल्द से जल्द सभी राशन कार्डों को आधार से जोड़ दिया जाए. इसके लिए न्यूज पेपर में भी डायरेक्शन आए हुए हैं कि 31 दिसम्बर 2019 तक सभी राशन कार्डों को आधार से जोड़ दिया जाए. उसके बाद सरकार के पास स्कीम है कि 2020 के मई या जून माह तक पूरे देश में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लागू कर दी जाएगी.
-उमेश चंद, जिला पूर्ति अधिकारी