ETV Bharat / state

चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, पांच झुलसे - चंदौली की खबरें

चंदौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग झुलस गए.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:50 PM IST

चन्दौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध महिला भागीरथी की मौत हो गई. इसके अलावा नौगढ़ इलाके में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोग झुलस गए. घायलों का जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों को पुलिस ने हादसे की जानकार दे दी है. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि भीषमपुर गांव निवासी स्वर्गीय धनराज की पत्नी भागीरथी (76) बुधवार की दोपहर खेत में शौच के लिए लिए गई थी. उसी दौरान तेज बारिश आ गई. जब तक वह अपने घर पहुंच पाती इस बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को इस हादसे की जानकार दी.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भीषमपुर गांव निवासी माला देवी, मुजफ्फरपुर गांव निवासी सरोज मौर्य आंशिक रूप से झुलस गए. उनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है. इसके अलावा अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी पप्पू, अनवर व आंकाक्षा भी झुल गई. सभई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

कौशांबी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 12 साल के बच्चे अंकज की मौत हो गई. बच्चा यमुना नदी किनारे बने चारागाह मे मवेशियों को चराने गया था. हादसे के बाद पिता चंद्रशेखर बच्चे को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टर ने बच्चे को डेड घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार मे मातम पसार गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली से बच्चे की मौत की जानकारी हुई है. पुलिस बल मौके पर भेज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. राजस्व विभाग को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

चन्दौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध महिला भागीरथी की मौत हो गई. इसके अलावा नौगढ़ इलाके में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोग झुलस गए. घायलों का जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों को पुलिस ने हादसे की जानकार दे दी है. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि भीषमपुर गांव निवासी स्वर्गीय धनराज की पत्नी भागीरथी (76) बुधवार की दोपहर खेत में शौच के लिए लिए गई थी. उसी दौरान तेज बारिश आ गई. जब तक वह अपने घर पहुंच पाती इस बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को इस हादसे की जानकार दी.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भीषमपुर गांव निवासी माला देवी, मुजफ्फरपुर गांव निवासी सरोज मौर्य आंशिक रूप से झुलस गए. उनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है. इसके अलावा अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी पप्पू, अनवर व आंकाक्षा भी झुल गई. सभई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

कौशांबी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 12 साल के बच्चे अंकज की मौत हो गई. बच्चा यमुना नदी किनारे बने चारागाह मे मवेशियों को चराने गया था. हादसे के बाद पिता चंद्रशेखर बच्चे को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टर ने बच्चे को डेड घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार मे मातम पसार गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली से बच्चे की मौत की जानकारी हुई है. पुलिस बल मौके पर भेज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. राजस्व विभाग को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.