मिर्जापुर: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस बार बहनों को रोडवेज स्टेशन और रेलवे स्टेशन से भाई के घर जाने के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. नगर में महिलाओं को भाइयों के घर तक पहुंचाने के लिए रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट व रोटरी क्लब विंध्याचल ने मुफ्त ई-रिक्शा का इंतजाम किया है. क्लब के बैनर लगे ई रिक्शा पर महिलाएं मुफ्त में दो दिन तक सफर कर सकेगी.
मिर्जापुर जनपद में पहली बार नगर में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को रोडवेज स्टेशन और रेलवे स्टेशन से भाई के घर तक जाने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. बहनें मुफ्त में ई-रिक्शा की सवारी कर आसानी से भाइयों के घर पहुंचेंगी. यह संभव होगा रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट और रोटरी क्लब विंध्याचल के प्रयास से. दोनों क्लब की पहल पर दो दिन यानी 29 और 30 अगस्त तक बहनों को मुफ्त ई रिक्शा की सवारी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए दोनों क्लबों ने 25 -25 ई-रिक्शा के इंतजाम किए हैं.
रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल बहनों को भाइयों के घर जाने के लिए दो दिन रोडवेज की यात्रा मुफ्त कर देते हैं. उसी तर्ज पर इस बार समाजसेवी संस्था ने मिर्जापुर शहर में नई पहल की है. रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के अध्यक्ष रवि जैन और रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने बताया कि दोनों संस्थाएं 25-25 ई रिक्शा का इंतजाम कर चुकीं हैं. रेलवे स्टेशन व रोडवेज स्टेशन के पास से 29 व 30 अगस्त को महिलाओं को ई रिक्शा की मुफ्त सुविधा मिलेगी. इसका लाभ बहनें उठा सकतीं हैं. उन्होंने बताया कि ई रिक्शा पर क्लब के बैनर लगे रहेंगे. बहनें उन ई रिक्शा की सेवा का लाभ ले सकती हैं.