मिर्जापुर: विन्ध्याचल नवरात्र मेले के दौरान विंध्य धाम में बिना आईडी प्रूफ के किसी भी यात्री को होटल या धर्मशाला में कमरा नहीं मिलेगा. अगर कोई यात्री बिना आईडी प्रूफ का मिला तो यात्री और होटल धर्मशाला मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: वरदान साबित हो रही एंबुलेंस की सेवा, बचाई लाखों जिंदगियां
गली-गली जाकर कर रहे घोषणा
- विंध्याचल नवरात्रि मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
- सुरक्षा के लिहाज से होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस में बिना आईडी प्रूफ के किसी भी यात्री को ठहराना गैरकानूनी है.
- गेस्ट हाउस में बिना आईडी प्रूफ यात्री के ठहराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
- मौखिक के साथ ही लाउड स्पीकर का प्रयोग कर गली गली जाकर ये सूचना दी गई.
होटल मालिकों को किया सचेत
होटल मालिकों को सूचित किया गया कि किसी भी दर्शनार्थी के आने पर उनका परिचय पत्र देखा जाए. बिना परिचय पत्र लिए उन्हें ठहरने का अनुमति न दी जाए. संदिग्ध यात्री की सूचना तत्काल पुलिस को दिया जाए. बिना आईडी के अगर कोई यात्री होटल धर्मशाला या गेस्ट हाउस में पाया गया तो खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.