मिर्जापुर: जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्र के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो पार्टी धरना प्रदर्शन भी करेगी. विजय मिश्र हमारे नेता और विधायक हैं. उनके खिलाफ अधिकारियों ने षड्यंत्र रचा है. हम सरकार से मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
जानकारी देते निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद डॉ. संजय निषाद ने कहा कि फूलन देवी की हत्या के मामले की समाजवादी पार्टी ने जांच नहीं कराई. अब हम सरकार से फूलन देवी की हत्या की जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही फूलन देवी की जो संपत्ति हड़प ली गई है, वो उनकी मां को मिलनी चाहिए. देश की सभी जगहों पर निषादराज और फूलन देवी की एक साथ मूर्ति स्थापित की जाएगी. एक विशाल निषादों की रैली 15 अक्टूबर को लखनऊ में होगी.
डॉ. संजय निषाद ने चौबे घाट पर स्वर्गीय सांसद फूलन देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की डॉ. संजय निषाद ने चौबे घाट पर स्वर्गीय सांसद फूलन देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में अगर सरकार बनेगी तो फूलन देवी की हत्या की जांच कराई जाएगी. निषाद पार्टी सरकार से फूलन देवी हत्या कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है. उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति मिर्जापुर के विधायक ने हड़प ली है. वह फूलन देवी की मां को मिलनी चाहिए क्योंकि उनकी मां परेशान हैं. साथ ही फूलन देवी की जमीन हड़पने के मामले में कार्रवाई हो.डॉ. संजय निषाद ने कहा कि फूलन देवी के नाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर एक ट्रस्ट बनाया जाएगा. साथ ही फूलन देवी की कर्मभूमि मिर्जापुर में स्मारक और पार्क का निर्माण कराया जाएगा. पूरे देश में निषादराज और फूलन देवी की मूर्ति एक साथ स्थापित की जाएगी ताकि लोग फूलन देवी से प्रेरणा ले सकें.ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल (19 से 25 सितंबर) : राशि अनुसार जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह
2022 के विधानसभा चुनाव में अधिक सीट जीतने के लिए निषाद पार्टी लखनऊ में एक विशाल रैली 15 अक्टूबर को करने जा रही है. इसमें 25 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है.