मिर्जापुर/सहारनपुर/लखनऊ/अयोध्या/आगरा: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने नए साल 2023 के पहले दिन मंदिरों में मत्था टेक कर भगवान से अपने उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही कुछ लोगों ने पिकनिक और पार्टी करके साल के पहले दिन को खास बनाया. पार्कों में भी सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. इसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जरूर परेशान दिखे. वहीं, पार्कों के साथ चिड़ियाघरों में भी लोगों की भीड़ नजर आई.
मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में लगा भक्तों का तांता: मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. मंदिर में मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने मां सुख समृद्धि की कामना की. लोगों ने नए साल की शुरूआत अपने अलग-अलग अंदाज में की है. वहीं, कुछ लोगों ने देवालयों में जाकर भगवान की आराधना की. देश के कौन-कौने से लोग यहां मां विंध्यवासिनी देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. यहां मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. लोगों का कहना है कि जब से यहां विंध्य कॉरिडोर का काम चल रहा है तब से भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है.
सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी से भक्तों ने मांगी मन्नतें: सहारनपुर में नव वर्ष के पहले दिन रविवार को सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. नए साल की अच्छी शुरुआत के लिए भक्तों ने मां शेरावाली के चरणों में प्रणाम कर प्रसाद चढ़ाया और अपनी मन्नतें मांगी. इस दौरान मंदिर व्यवस्थापक आदित्य राणा द्वारा विशेष प्रबंध किए गए. वहीं, दूसरी ओर सहारनपुर मंडल आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने भी शाकुंभरी देवी मंदरि पहुंचकर मां भवानी के चरणों में शीश झुकाया. कोरोना के बाद सिद्धपीठ माता शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में नववर्ष के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटी. लाखों भक्तों ने मां शेरावाली के जयकारों के बीच दर्शन किए.
मंदिरों में भीड़ के चलते सड़कों पर लगा जाम: लखनऊ में नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों की लंबी-लंबी कतारों से मुख्य मार्गों पर जाम लग गया. कई मंदिरों में आने वाले भक्तों ने अपने वाहन जहां जगह मिली वहीं पर खड़े कर दिए. इससे मंदिर के सामने तो जाम की स्थिति पैदा ही हो गई. वहीं, मुख्य मार्ग भी जाम की चपेट में आ गए. शहर के हर इलाके के छोटे-बड़े मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त भगवान की स्तुति करने पहुंचे और इसी वजह से शहरवासियों को जाम का भी सामना करना पड़ा. नए साल पर रविवार होने के चलते शहर में यातायात बाधित होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस नदारद रही. यातायात कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल भी रविवार को लोगों के लिए मायने नहीं रखा. यातायात नियमों का पालन न करने के चलते ही जाम की स्थिति पैदा हुई.
मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब: नववर्ष 2023 के मौके पर लखनऊ के मंदिरों में रविवार को श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. जनपद के बड़े हनुमान सेतु के हनुमान मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला. वहीं, इसके बाद मनकामेश्वर मंदिर में भी काफी भीड़ जुट गई. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन मंदिर के बाहर लगी हुई थी. लाइन में पुरुष व महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल थे. मंदिर में मां के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी समय तक इंतजार भी करना पड़ा. वहीं, लोग अपने परिववार और दोस्तों संग पिकनिक मनाने पार्क पहुंचे. जहां लोगों ने चिड़ियाघर और पार्कों में खूब एंजॉय किया. चिड़ियाघर में अलग-अलग तरह के जानवरों को देखकर बच्चों से लेकर बढ़ों ने आनंद लिया. ईटीवी भारत ने मंदिर के बाहर भक्तों से बातचीत की. देखिए ये खास रिपोर्ट.
अयोध्या में रामलला के दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में नववर्ष का स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी. शीतलहर, कोहरा और ठंड के चलते भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं दिखाई दे रहा था. रविवार की सुबह से शुरू हुआ मंदिर में दर्शन पूजन का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. वहीं, शाम तक धर्म नगरी के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही. यहां विशेष रूप से प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली. करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर उन्हें नए साल की बधाई दी. जिला प्रशासन को इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने का अंदाजा पहले से ही था, जिसके दृष्टिगत 31 दिसंबर की शाम से ही अयोध्या में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या मुनिराज पैदल ही मातहत कर्मचारियों के साथ धर्म नगरी के आस-पास सड़कों पर मार्च करते नजर आए.
मॉल में गूंजा हरे कृष्णा हरे रामा, कीर्तन पर झूमें श्रद्धालु: आगरा में नए साल का जश्न लोगों ने अलग-अलग तरह से मनाया. जहां एक तरफ होटल में लाइव डीजे पर लोग झूमते नजर आए. वहीं, कॉसमॉस मॉल में हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें लोग हरे कृष्णा हरे रामा की धुन पर झूमते नजर आए. जनपद के संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में न्यू ईयर बड़े अलग अंदाज में मनाया गया. मॉल में नए साल पर खरीददारी करने आए ग्रहाकों के लिए हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें इस्कॉन आगरा की तरफ से हरी नाम संकीर्तन की प्रस्तुति दी गई. जिसे सुनकर लोग अपने पैर थिरकने से नहीं रोक पाए. लोगों ने हरे कृष्णा हरे रामा की धुन पर जमकर डांस किया. मॉल प्रबंधन की तरफ से नए साल पर विकलांगों को ट्राई साईकिल और महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई. इसके साथ ही गरीबों को 101 सामान भेट किया गया.