मिर्जापुर: जिले के जिगना थाना क्षेत्र रविवार की सुबह रेलवे मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. क्षेत्र के गोनौरा गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक मजदूर की पहचान लालमणि बिंद शिवपुर मजरे के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एडिशनल एसपी ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज फॉरेंसिक टीम औक डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया.
एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि लालमणि बिंद रेलवे मजदूरी काम करता था. शनिवार को वह घर नहीं पहुंचा था. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी. रविवार की सुबह गनौरा गांव में शव मिला है. शरीर पर मामूली चोट के निशान है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी हत्या की गई है या अन्य कारणों से मौत हुई है. लालमणि के पास से साइकिल, मोबाइल और पैसे बरामद किए गए हैं. एडिशनल एसपी ने कहा कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, लालमणि बिंद के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में पानी टंकी का निर्माण करने वाले बिहारी मजदूरों से उनकी लड़ाई हुई थी. परीजनों का आरोप है कि बिहारी मजदूरों ने ही हत्या की होगी, जो मौके से फरार हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार को वह मजदूर काम करने के लिए निकले थे. शाम को देर रात तक वापस घर नहीं आए.
ये भी पढ़ेंः Murder in Pilibhit: शराब पीने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, परिजनों ने सड़क किया जाम