मिर्जापुर: जिला पंचायत सभागार में शनिवार को विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक हुई .बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रही जिले के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अधिकारियों के काम को लेकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा सरकार की जो तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं आम जनमानस के कल्याण के लिए हैं. बहुत सारे बड़े प्रोजेक्ट जिले में हैं जो प्रोग्रेस में उन सबके लिए तमाम निर्देश अधिकारियों को दिए कि समय पर पूरा किया जाए.
सांसद अनुप्रिया पटेल ने ली दिशा बैठक
जिला पंचायत सभागार में आयोजित दिशा की बैठक सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में शुरू हुई. जिले के विकास को लेकर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के बीच बात शुरू हुई. इस दौरान योजनाओं की समीक्षा को लेकर कई परियोजनाओं की गलत रिपोर्ट और समय से जवाब न देने पर सांसद ने नाराजगी जतायी.
सांसद ने कहा कि भारत सरकार की तमाम संचालित योजनाएं आम जनमानस के कल्याण के लिए हैं. इस दौरान सांसद ने योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों से बात की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही जो प्रोजेक्ट बड़े हैं जिन पर काम चल रहा है वह समय से पूरा किये जाएं.
धान खरीद को लेकर दिए निर्देश
जिले में धान की खरीद की जा रही है. 94 केंद्रों पर धान लिया जा रहा है. इसके बाद भी शिकायत मिल रही है कि बोरा कांटे के अभाव में किसानों को परेशान किया जा रहा है. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जितने भी धान क्रय केंद्र है वहां पर कांटे और बोरे की कमी नहीं होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. सभी किसानों के धान लक्ष्य के अनुसार समय से पूरा किया जाए.
इन प्रोजेक्टों के प्रगति के रिपोर्ट के बारे में जाना
जून-जुलाई में शुरू होने वाले निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, चुनार पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत के लिए दिशा निर्देश के साथ अहरौरा रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी जाना. साथ ही चुनार किले के लिए जो पैसा आया स्वदेश दर्शन के लिए उसका काम कब शुरू होगा. इसके अलावा सिंचाई योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना के जो पात्र हैं उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.