ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पहुंची सांसद अनुप्रिया पटेल, कही ये बात

मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची. जहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की.

सांसद अनुप्रिया पटेल.
सांसद अनुप्रिया पटेल.
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 2:12 PM IST

मिर्जापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची. जहां उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ घंटों मंथन किया. सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं और वहां पर साइन बोर्ड भी लगाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

जानकारी देती सांसद अनुप्रिया पटेल.

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर किया जाएगा सम्मानित
सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया. प्रदेश में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक के अभियान के अंतर्गत अब तक कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान जनपद वासियों से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि रास्ते में कहीं भी किसी व्यक्ति की दुर्घटना में घायल होने पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पूछताछ के बहाने परेशान नहीं किया जाएगा. ऐसे व्यक्ति को जिला स्तर पर बल्कि सम्मानित भी किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जाए जागरूक
सड़क सुरक्षा माह में सांसद ने कहा कि इस अभियान के तहत महाविद्यालय, इंटर कॉलेजों के 18 वर्ष से अधिक छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए .स्कूलों के वाहन चालकों का शत प्रतिशत आंख की जांच की जाए जिले के प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों पर भी परिवहन विभाग द्वारा कैंप लगाकर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए. 50 वर्ष से अधिक के आयु वाले लाइसेंस बनवाने का नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनका भी आंख के जांच अच्छे से होनी चाहिए.

अब तक 25 ब्लैक स्पॉट किए गए हैं चिन्हित
सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जिले में हादसे को कम करने के लिए 25 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाया जाए और उसे तत्काल 108 एंबुलेंस की सेवा दी जाए.

बातचीत से निकलेगा किसानों का हल
नए कृषि कानून पर किसानों के प्रदर्शन पर जवाब देती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समस्या के निस्तारण के लिए बातचीत करना बहुत जरूरी होता है. किसानों से भी कई दौर की बातचीत हुई है. सरकार अभी भी बातचीत के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें- रवि किशन बोले- गोरखपुर में मरने पर सीधे जाओगे स्वर्ग, इस बात पर हंसने लगे सीएम योगी

मिर्जापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची. जहां उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ घंटों मंथन किया. सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं और वहां पर साइन बोर्ड भी लगाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

जानकारी देती सांसद अनुप्रिया पटेल.

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर किया जाएगा सम्मानित
सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया. प्रदेश में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक के अभियान के अंतर्गत अब तक कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान जनपद वासियों से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि रास्ते में कहीं भी किसी व्यक्ति की दुर्घटना में घायल होने पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पूछताछ के बहाने परेशान नहीं किया जाएगा. ऐसे व्यक्ति को जिला स्तर पर बल्कि सम्मानित भी किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जाए जागरूक
सड़क सुरक्षा माह में सांसद ने कहा कि इस अभियान के तहत महाविद्यालय, इंटर कॉलेजों के 18 वर्ष से अधिक छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए .स्कूलों के वाहन चालकों का शत प्रतिशत आंख की जांच की जाए जिले के प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों पर भी परिवहन विभाग द्वारा कैंप लगाकर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए. 50 वर्ष से अधिक के आयु वाले लाइसेंस बनवाने का नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनका भी आंख के जांच अच्छे से होनी चाहिए.

अब तक 25 ब्लैक स्पॉट किए गए हैं चिन्हित
सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जिले में हादसे को कम करने के लिए 25 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाया जाए और उसे तत्काल 108 एंबुलेंस की सेवा दी जाए.

बातचीत से निकलेगा किसानों का हल
नए कृषि कानून पर किसानों के प्रदर्शन पर जवाब देती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समस्या के निस्तारण के लिए बातचीत करना बहुत जरूरी होता है. किसानों से भी कई दौर की बातचीत हुई है. सरकार अभी भी बातचीत के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें- रवि किशन बोले- गोरखपुर में मरने पर सीधे जाओगे स्वर्ग, इस बात पर हंसने लगे सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.