मिर्जापुर: कोरोना के बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. ऐसे में काम काज ठप होने से गरीबों के खाने की समस्या को देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने जनता किचन खोल रखा है. इस जनता किचन में गरीबों के बर्तनों की लाइन सड़क पर लगवाई जाती हैं. खाना लेने आये लोग धूप से बचने के लिए अपने बर्तन को सड़क पर बने घेरे में रखकर खाना लेने का इंजतार करते हैं.
वहीं विधायक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह लोग बर्तन पहले ही गोले में रख कर चले जाते हैं और अपने बारी का इंतजार करते हैं.
बता दें कि कोरोना के साथ जारी जंग में पूरा देश योद्धा की भूमिका निभा रहा है. मिर्जापुर के नगर विधायक भी गरीबों के लिए अपने आवास विन्ध्याचल में 22 अप्रैल से भोजन करा रहे हैं. भोजन के लिए आने वाले गरीब, मजदूर बर्तनों की लाइन लगा कर भरपेट भोजन ले रहे हैं. पहले भोजन पाने के लिए बने घेरे में बर्तन रख कर चले जाते हैं. सड़क पर बर्तनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: बड़ोदा से गोरखपुर के लिए निकले मजदूर पहुंचे मिर्जापुर, ईटीवी भारत से बयां किया दर्द
धूप से बचने के लिए यह गरीब खाना लेने के लिए इस तरह से प्रतिदिन सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हैं. ऐसे में विधायक का किचन गरीबों लिए वरदान साबित हो रहा है. नगर विधायक का कहना है कि महामारी के दौरान वह जनता को एक टाइम का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.