मिर्जापुर: एसपी अभिनंदन ने देर रात 18 पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया है. कई थाना प्रभारी भी बदले गए हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के तैनाती के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर तबादला होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सालों से मलाईदार थानों पर टिके थाना प्रभारी को अपराध शाखा विवेचना विंग में भेज दिया गया है. पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत पुलिस अधिकारियों को थाना प्रभारी बनाया गया है.
इनके बदले थानेः मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले के कई थाना प्रभारियों के बदल दिया है. रविवार की आधी रात के बाद जारी आदेश के अनुसार विंध्याचल और शहर कोतवाली थाना प्रभारी को भी बदल दिया गया है. बालमुकुन्द मिश्रा को थाना प्रभारी शहर, अरविन्द कुमार मिश्र को थाना प्रभारी विंध्याचल, शैलेष कुमार राय को थाना प्रभारी देहात, वीरेन्द्र सिंह को थाना प्रभारी पड़री, अजीत कुमार श्रीवास्तव को थाना प्रभारी लालगंज, रविन्द्र भूषण मौर्य को थाना प्रभारी कछवां, राजकुमार सिंह को थाना प्रभारी अदलहाट, विजय कुमार चौरसिया को थाना प्रभारी मड़िहान, रामनरायन राम को थाना प्रभारी जमालपुर, अमित कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी अहरौरा और समर बहादुर को थाना प्रभारी संतनगर बनाया गया हैं.
इन थाना प्रभारियों को भेजा गया अपराध शाखाः इसके अलावा अलग-अलग थाना प्रभारियों को थाने से हटाकर अपराध शाखा विवेचना विंग में ट्रांसफर कर दिया है. अरविन्द कुमार पाण्डेय को अपराध शाखा विवेचना विंग, बृजेश सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग,अरविन्द कुमार सरोज को अपराध शाखा विवेचना विंग, रामस्वरूप वर्मा को अपराध शाखा विवेचना विंग, संजीव कुमार सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग, त्रिवेणी लाल सेन को अपराध शाखा विवेचना विंग और कुमुदशेखर सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग में भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः विवादों में घिरीं IAS ऋतु माहेश्वरी का नोएडा से ट्रांसफर, कई और अफसर हुए इधर से उधर