मिर्जापुर: जिला पुलिस और आबकारी टीम ने एक कंटेनर अवैध शराब बरामद की है. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. आशंका है कि शराब हरियाणा से बिहार सप्लाई के लिए जा रही थी. पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानें पूरा मामला
- मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी का है.
- पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर अवैध शराब बरामद की है.
- कंटेनर ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए.
- पुलिस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है.
- बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
जिला पुलिस और आबकारी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह तस्करी अंतरप्रांतीय शराब तस्करों द्वारा की जा रही है. उन शराब तस्करों का जल्द पर्दाफाश होगा.
- धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक