मिर्जापुर: भटौली पुल (बरैनी पुल) पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुई नाबालिग छात्रा को मिर्जापुर पुलिस ने गुरुवार को लखनऊ से बरामद (Missing minor recovered from Lucknow) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, भटौली पुल पर पुलिस को एक लापता नाबालिग का सुसाइड नोट मिला था. नाबालिग की तलाश के लिए एसपी ने एसआईटी टीम गठित की थी. एक महीने के बाद पुलिस ने लापता नाबालिग को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया है.
जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर 2022 को कछवा थाना क्षेत्र के भटौली पुल पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुई नाबालिग का मामला सामने आया था. पुलिस को सुसाइड नोट का एक भाग घर के कमरे में तो दूसरा भाग भटौली पुल पर मिला था. सुसाइड नोट में लिखा था, "मुझे माफ करना अब मैं जीना नहीं चाहती हूं इसलिए मैं सुसाइड करने जा रही हूं. मुझे पता है कि मेरी वजह से आप लोगों को बड़ी तकलीफ हुई है, लेकिन अब नहीं चाहती हूं कि आप लोगों को कोई तकलीफ हो. बरैनी पुल पर कुछ छोड़ दूंगी ले लेना."
परिजन पुलिस को लेकर जब बरैनी पुल पर पहुंचे तो वहां लड़की का समान, कपड़े और सुसाइड नोट मिला. जिसमे लिखा था कि मुझे न्याय चाहिए. मेरे साथ तीन लड़कों ने गलत किया है. उसमें से एक लड़के का नाम आशीष है. पुलिस ने उसे 4 दिन थाने में रखकर छोड़ दिया. ऐसा क्यों किया? यह पत्र जिसे भी मिले, वह इसे पुलिस को दे दे.
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अक्टूबर को कछवा थाना क्षेत्र में भटौली पुल (बरैनी पुल) पर एक लापता नाबालिग का सुसाइड नोट मिला था. पुलिस ने गुरुवार को लापता नाबालिग छात्रा को लखनऊ से सकुशल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है. मामले की तह तक जाकर साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: किशोरी से हुए रेप के मामले में SP ने गठित की SIT, न्याय न मिलने पर घर से लापता हुई थी पीड़िता