मिर्जापुर: जिले के अहरौरा इलाके के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों, दिव्यांगजन और युवा खिलाड़ियों को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ट्रैकसूट, कम्बल, स्वेटर, खाद्यान्न का वितरण किया गया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने रविवार को यह कार्यक्रम किया. इस दौरान पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि वह पुलिस का सहयोग करें और पुलिस भी उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित करे.
कार्यक्रम में पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र जुडुई, छोतो, तालर, खोराडीह, हिनौता, पड़रवा, दादो, बेलखरा, शिऊर, लतीपुर, पतवाई, जसवा जैसे गांवों के जरूरतमंद, गरीब, असहाय, दिव्यांगजन, युवा खिलाड़ी सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त और सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे. गांव से कार्यक्रम में आए लगभग 400 लोगों में युवा वर्ग के खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, गरीब, असहाय महिलाओं/पुरुषों को ठण्ड को देखते हुए कम्बल, स्वेटर के साथ खाद्यान्न का वितरण किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए अनुदान आता है. इसके तहत वितरण किया जाता है. यह प्रथम चरण है, साथ ही उपस्थित लोगों से मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की जाती है. उन्हें पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है. पुलिस को भी जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित कराने के लिए निर्देश दिया गया है.