मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दीपावली पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. यहां राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मोमबत्ती से घर के कमरे में आग लग गई. घर में लगी आग की चपेट में आने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है. यहां गांव निवासी डब्लू कोल अपनी पत्नी और 2 मासूम बच्चों के साथ कच्चे खपरैल मकान में रहते हैं. दीपावली की रात वह मोमबत्ती जलाकर अपने दोनों बच्चों को चारपाई पर लेटाए थे. इसके बाद पति-पत्नी दरवाजा बंद कर कहीं चले गए. इस दौरान मोमबत्ती चारपाई पर गिर गई. मोमबत्ती गिरने से कमरे में आग लग गई. कमरे से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाला. साथ ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए. यहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
इस पूरे मामले में सीओ अनिल पांडेय ने बताया की थाना राजगढ़ सोनबरसा गांव में आग की चपेट में आने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. दोनों ही बच्चों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें-रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइकों की टक्कर से 2 की मौत और 3 घायल
यह भी पढ़ें- दिवाली की रात टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक