मिर्जापुर: जनपद में तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Minister Sanjay Nishad ) ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Madihan Community Health Center) में भर्ती कराया.
बता दें कि शुक्रवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के लूसा गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक तेज रफ्तार की कार ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. ऑटो पलटने से 7 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं. घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कार मिर्जापुर से बर्तन लादकर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज जा रही थी. ऑटो मड़िहान से राजगढ़ सवारी लेकर जा रहा था. लूसा गांव के पास कार ने ऑटो को टक्कर मार दिया जिसमें 5 ऑटो सवार व दो कार सवार लोग घायल हो गए.
इस दौरान सोनभद्र से भदोही जा रहे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंच गए. उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक कर अपनी गाड़ी से सभी घायलों को मड़िहान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. एक-एक मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा कर डॉक्टर को सही से इलाज करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें-अलीगढ़ में बदमाशों ने सरकारी ठेके से लूटी शराब की 80 पेटियां