मिर्जापुर: राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने गुरुवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि मां के दर्शन के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद स्तर पर बैठक करूंगी और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लूंगी. मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं है वह हर जगह और हर व्यक्ति तक पहुंचे.
मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंची राज्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने विभाग की समीक्षा बैठक के लिए मिर्जापुर आईं हूं. मैने समीक्षा बैठक और जनता के बीच जाने से पहले मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से के नेतृत्व में सभी मंत्री मंडल के लोग जनपद के दौरे पर हैं. सभी विभागों का निरीक्षण किया जाएगा और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री जी की सोच है कि जितने भी कल्याणकारी योजनाएं हैं हर जगह और हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. मां विंध्यवासिनी के दरबार में कोरिडोर का कार्य चल रहा है. उसे देख कर बड़ी खुशी हुई आप अब यहां पर आराम से आइए. मां विंध्यवासिनी का दर्शन करिए, जितने हमारे आस्था के केंद्र है. उन जगहों पर उत्तम व्यवस्था मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार कर रही है.
यह भी पढे़ं: देखिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का जलवा, सैंडल लेकर पीछे-पीछे चल रहा अर्दली