मिर्जापुर: देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट टूट पड़ा है. सरकार के तमाम दावों के बीच भारी संख्या में मजदूर ट्रक पर, पैदल सफर तय कर रहे हैं. इससे हादसे का शिकार हो जान गंवा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि कोई प्रवासी मजदूर पैदल, बाइक और असुरक्षित ट्रकों से यात्रा कर प्रदेश वापस न लौटें.
सीएम के निर्देशों के बाद भी मजदूर इस तपती धूप में परिवार के साथ पैदल यात्रा करते हुए तो कुछ ट्रकों के ऊपर तो कुछ ट्रकों में तिरपाल ढककर यात्रा कर रहे हैं. औरैया हादसे के बाद भी मिर्जापुर से बड़ी संख्या में मजदूर विंध्याचल मण्डल आयुक्त कार्यालय के सामने ट्रकों में भरकर घर वापस जाते देखे जा रहे हैं. यह हाल जब शहर के अंदर का है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं बाहर किस तरह से ट्रकों में भरकर या पैदल लोग आ जा रहे होंगे.
आगे कुआं पीछे खाई जैसे हालात
सरकार के आदेश के बावजूद भी कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. तमाम सरकारी आश्वासनों और घोषणाओं के बावजूद सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का पैदल, साइकिल और ट्रकों से आवागमन रुकता नहीं दिख रहा है. इससे लगातार हादसे हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश में कोई प्रवासी मजदूर पैदल चलता न दिखे और असुरक्षित ट्रकों से यात्रा न करें.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में अब ग्रामीण महिलाएं करेंगी मत्स्य पालन
सीएम ने कहा है कि मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था सरकार करेगी. औरैया हादसे के बाद भी शहर से निकलने वाली सड़कों पर मजदूरों का चलना जारी है. ऐसे में कोई पुणे से बलिया जाने के लिए निकला है तो कोई मुंबई से बिहार के लिए. कहीं ट्रकों से तो कहीं पैदल यात्रा करके लोग अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. कोई ट्रक वाला पैसा ले लेता है तो कोई नहीं लेता है, लेकिन मजदूर हर हाल में घर पहुंचने को मजबूर हैं.