ETV Bharat / state

मिर्जापुर में हुआ शहीद रवि सिंह का अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद मिर्जापुर के रवि सिंह का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान इलाके के लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं इस दौरान गांव में बिजली न आने पर ग्रामीण काफी नाराज दिखे.

शहीद रवि सिंह का हुआ अंतिम संस्कार .
शहीद रवि सिंह का हुआ अंतिम संस्कार .
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले रवि सिंह जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुए शहीद रवि का पार्थिव शरीर गुरुवार को घर पहुंगा. इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं गांव में बिजली न आने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली. ग्रामीण इसे शहीद का अपमान बता रहे हैं.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पाटन सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जनपद के एक वीर जवान ने भी अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. जिले के सदर तहसील के जिगना थाना अंतर्गत गौरा गांव के रहने वाले रवि सिंह सेना में राष्ट्रीय राइफल के जवान में तैनात थे. उनकी तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर में थी. 17 अगस्त को कश्मीर के बारामुला पाटन सेक्टर में हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गए. दो बहनों के बीच घर के इकलौते चिराग के शहीद होने का समाचार सुनने के बाद हर कोई रवि सिंह के हौसले और पराक्रम पर गर्व महसूस कर रहा है.

शहीद रवि सिंह के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़.

यह भी पढ़ें- शहीद रवि सिंह की एक झलक पाने के लिए मिर्जापुर में उमड़ा जनसैलाब

गांव के युवाओं के गुरू थे शहीद रवि
रवि के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से गांव में लोगों की भीड़ लगी है. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों के साथ गांव वालों ने भी रवि के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी. वहीं गांव के युवाओं का कहना है कि रवि सिंह हमारे गुरू थे, वे जब भी गांव आते हम लोगों को ट्रेनिंग देते थे. ग्रामीणों का कहना है कि रवि गांव के करीब 200 युवाओं को आर्मी के लिए तैयार कर रहे थे. रवि के शहीद होने पर आज गांव के युवा गर्व महसूस कर रहे हैं.

बिजली न आने पर लोगों में नाराजगी
गांव के रामलीला मैदान पर शव पहुंचने पर शहीद के गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, एमएलसी आशीष सिंह पटेल, विधायक राहुल प्रकाश कोल के साथ जनपद के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएम सुशील कुमार पटेल, एसपी अजय कुमार सिंह भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद रवि सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. जनप्रतिनिधियों ने शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. हालांकि इस दौरान गांव में बिजली न रहने से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली.

मिर्जापुर : जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले रवि सिंह जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुए शहीद रवि का पार्थिव शरीर गुरुवार को घर पहुंगा. इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं गांव में बिजली न आने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली. ग्रामीण इसे शहीद का अपमान बता रहे हैं.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पाटन सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जनपद के एक वीर जवान ने भी अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. जिले के सदर तहसील के जिगना थाना अंतर्गत गौरा गांव के रहने वाले रवि सिंह सेना में राष्ट्रीय राइफल के जवान में तैनात थे. उनकी तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर में थी. 17 अगस्त को कश्मीर के बारामुला पाटन सेक्टर में हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गए. दो बहनों के बीच घर के इकलौते चिराग के शहीद होने का समाचार सुनने के बाद हर कोई रवि सिंह के हौसले और पराक्रम पर गर्व महसूस कर रहा है.

शहीद रवि सिंह के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़.

यह भी पढ़ें- शहीद रवि सिंह की एक झलक पाने के लिए मिर्जापुर में उमड़ा जनसैलाब

गांव के युवाओं के गुरू थे शहीद रवि
रवि के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से गांव में लोगों की भीड़ लगी है. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिजनों के साथ गांव वालों ने भी रवि के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी. वहीं गांव के युवाओं का कहना है कि रवि सिंह हमारे गुरू थे, वे जब भी गांव आते हम लोगों को ट्रेनिंग देते थे. ग्रामीणों का कहना है कि रवि गांव के करीब 200 युवाओं को आर्मी के लिए तैयार कर रहे थे. रवि के शहीद होने पर आज गांव के युवा गर्व महसूस कर रहे हैं.

बिजली न आने पर लोगों में नाराजगी
गांव के रामलीला मैदान पर शव पहुंचने पर शहीद के गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, एमएलसी आशीष सिंह पटेल, विधायक राहुल प्रकाश कोल के साथ जनपद के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएम सुशील कुमार पटेल, एसपी अजय कुमार सिंह भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद रवि सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. जनप्रतिनिधियों ने शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. हालांकि इस दौरान गांव में बिजली न रहने से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.