मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी करने का प्रयास कर रहे युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. पकड़े जाने के भय से आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया. मृतक का शव सोमवार की सुबह झाड़ियों में मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान रैपुरिया गांव निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. तहरीर मिलने पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं 2 आरोपी अभी फरार हैं. एएसपी महेश अत्री ने बताया की चुनार कोतवाली क्षेत्र के रैपुरिया गांव का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार गांव के ही साथी सूरज सिंह व हरी के साथ बरेवां गांव गया था. रविवार की देर रात को धर्मेंद्र व उसके साथी मन्नू सोनकर के घर में घुसने लगे. तभी मन्नू के परिजनों ने इन सभी को देख लिया और पकड़ने के लिए भागे.
इस दौरान सूरज सिंह और हरी भाग गया व धर्मेंद्र को लोगों ने पकड़ लिया और पीटने लगे. लोगों की पिटाई से धर्मेंद्र की मौत हो गई. बाद में हत्यारोपियों ने शव को जलालपुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मन्नू सोनकर सहित घर के 5 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मन्नू के पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है, घर में घुसने और चोरी करने का प्रयास करने वाले धर्मेंद्र के साथी सूरज सिंह और हरी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे पढ़ें- झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर