मिर्जापुर : यूपी में अनलाॅक के पहले चरण में सोमवार को मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी मंदिर के कपाट नहीं खुले. मंदिर को खोले जाने को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन और मंदिर को संचालित करने वाली संस्था विंध्य पंडा समाज के बीच प्रशासनिक भवन में बैठक हुई लेकिन मंदिर खोलने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया.
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ और मथुरा के बांके बिहारी मंदिर खुलने के बाद ही मां विंध्यवासिनी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. पंडा समाज के अनुसार इन दोनों मंदिरों के खुलने की व्यवस्था देखने के बाद ही विंध्यवासिनी का दरबार दर्शन के लिए खोला जाएगा.
टोकन से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना
पंडा समाज के अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओं को टोकन सिस्टम से विंध्यवासिनी के दर्शन कराने की योजना बनाई जा रही है. इसके तहत जो श्रद्धालु पहले टोकन लेगा वह पहले दर्शन करेगा. एक बार में 5 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए समय सीमा भी तय किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के दर्शन करने पर होगी रोक
डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि बैठक में पंडा समाज को राज्य सरकार की गाइडलाइन के बारे अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के दर्शन करने पर पाबंदी रहेगी. इस संबंध में पंडा समाज श्रद्धालुओं को सूचित करेंगे. उन्होंने कहा कि पंडा समाज के हिसाब से ही मंदिर को खोला जाएगा.