ETV Bharat / state

तिरंगामय हुआ मां विंध्यवासिनी का दरबार, जगमगाई मंदिर की दीवारें

मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी के मंदिर को आजादी का अमृत महोत्सव के चलते तिरंगे के रंगों में रंगा गया. तिरंगे रंग को देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा है

etv bharat
मां विंध्यवासिनी
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:01 PM IST

मिर्जापुरः भारत देश आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है. पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जगह-जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है और लोगों को 13 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाए जाने के लिए अपील की जा रही है. लोगों को तेजी से तिरंगा झंडा वितरण किया जा रहा. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी दरबार को तिरंगे रंग में सजाया गया है.

मंदिर के बाहर से लेकर मंदिर के अंदर तक तिरंगे रंग में सजाया गया है. तिरंगे रंग को देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा है और एकटक मंदिर परिसर को देख रहा है. और मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहा है. इस मंदिर के साथ ही जिले के कई शासकीय व अशासकीय भवनों पर भी तिरंगा फहराया गया

मां विंध्यवासिनी का मंदिर सजा.

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी का मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्रि और अन्य पर्वों पर यहां पर लाखों श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन करते हैं. मां विंध्यवासिनी आराधना केंद्र विंध्याचल की ओर से आज शाम को विंध्यवासिनी मंदिर पर मां विंध्यवासिनी की जयंती भी मनाया जा रहा है.

पढ़ेंः आजादी के अमृत महोत्सव से पहली बार देश का हर नागरिक दिल से जुड़ाः योगी आदित्यनाथ

साथ ही भव्य श्रृंगार, पूजन, प्रसाद वितरण और अखिल भारतीय संगीत समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन देर शाम से शुरू किया गया है, जो सुबह तक चलता रहेगा. मां विंध्यवासिनी की जयंती पर दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, वाराणसी समेत देश भर के कलाकार पहुंचे हुए हैं. रात भर कलाकारों के द्वारा मां के भक्ति गीत पेश किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुरः भारत देश आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है. पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जगह-जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है और लोगों को 13 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाए जाने के लिए अपील की जा रही है. लोगों को तेजी से तिरंगा झंडा वितरण किया जा रहा. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी दरबार को तिरंगे रंग में सजाया गया है.

मंदिर के बाहर से लेकर मंदिर के अंदर तक तिरंगे रंग में सजाया गया है. तिरंगे रंग को देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा है और एकटक मंदिर परिसर को देख रहा है. और मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहा है. इस मंदिर के साथ ही जिले के कई शासकीय व अशासकीय भवनों पर भी तिरंगा फहराया गया

मां विंध्यवासिनी का मंदिर सजा.

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी का मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्रि और अन्य पर्वों पर यहां पर लाखों श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन करते हैं. मां विंध्यवासिनी आराधना केंद्र विंध्याचल की ओर से आज शाम को विंध्यवासिनी मंदिर पर मां विंध्यवासिनी की जयंती भी मनाया जा रहा है.

पढ़ेंः आजादी के अमृत महोत्सव से पहली बार देश का हर नागरिक दिल से जुड़ाः योगी आदित्यनाथ

साथ ही भव्य श्रृंगार, पूजन, प्रसाद वितरण और अखिल भारतीय संगीत समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन देर शाम से शुरू किया गया है, जो सुबह तक चलता रहेगा. मां विंध्यवासिनी की जयंती पर दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, वाराणसी समेत देश भर के कलाकार पहुंचे हुए हैं. रात भर कलाकारों के द्वारा मां के भक्ति गीत पेश किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.