मिर्जापुर: जिगना-गौरा मार्ग का नामकरण शहीद रवि कुमार सिंह के नाम पर किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. शहीद के परिजनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिगना-मिश्रपुर मार्ग का नामकरण व मरम्मत कराने की मांग की थी. इनकी मांगों को देखते हुए सीएम ने जिगना-गौरा मार्ग का नाम शहीद रवि कुमार सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया है.
-
राष्ट्र की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रवि कुमार सिंह जी के शौर्य के प्रति श्रद्धावनत CM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद मीरजापुर अंतर्गत जिगना-गौरा मार्ग का नामकरण 'शहीद रवि कुमार सिंह मार्ग' करने का निर्णय लिया है।@spgoyal@sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/6vVAPLsx3g
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्र की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रवि कुमार सिंह जी के शौर्य के प्रति श्रद्धावनत CM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद मीरजापुर अंतर्गत जिगना-गौरा मार्ग का नामकरण 'शहीद रवि कुमार सिंह मार्ग' करने का निर्णय लिया है।@spgoyal@sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/6vVAPLsx3g
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 12, 2020राष्ट्र की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रवि कुमार सिंह जी के शौर्य के प्रति श्रद्धावनत CM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद मीरजापुर अंतर्गत जिगना-गौरा मार्ग का नामकरण 'शहीद रवि कुमार सिंह मार्ग' करने का निर्णय लिया है।@spgoyal@sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/6vVAPLsx3g
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 12, 2020
सीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में कहा कि 'राष्ट्र की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रवि कुमार सिंह के शौर्य के प्रति श्रद्धावनत मुख्यमंत्री ने जनपद मिर्जापुर अंतर्गत जिगना-गौरा मार्ग का नामकरण 'शहीद रवि कुमार सिंह मार्ग' करने का निर्णय लिया है.' राष्ट्र सेवा के लिए शहीद रवि कुमार सिंह मार्ग लोगों को प्रेरित करेगा. यह मार्ग युवाओं के लिए राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने वाला सिद्ध होगा.
बता दें कि सदर तहसील के गौरा गांव के रहने वाले रवि कुमार सिंह जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में 17 अगस्त को वीरगति को प्राप्त हो गए थे. तब यहां के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मार्ग का नामकरण करने की मांग की थी. अब जाकर वह मांग पूरी हुई है, जिससे जनपदवासियों में खुशी है.