मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Pate) की पहल पर अब मिर्जापुर-विंध्याचल में भी अजीमाबाद एक्सप्रेस (azimabad express) ट्रेन रुका करेगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने इस बाबत मंजूरी दे दी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को यह सूचना दी है.
जनपद के व्यापारियों और आने वाले पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (12947/12948) अब विंध्याचल के साथ मिर्जापुर स्टेशन पर भी रुकेगी.
इसे भी पढ़ेः केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- मिर्जापुर के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाया जाएगा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी मंजूरी दे दी है. उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को यह सूचना दी है. अजीमाबाद एक्सप्रेस मिर्जापुर में रुकने से जिले के व्यापारियों के साथ ही मिर्जापुर व पड़ोसी जनपदों के लोगों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी.
अहमदाबाद से पटना के बीच चलने वाली यह ट्रेन अब तक प्रयागराज एवं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर ही रुकती थी. अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद (Ram Lotan Bind) का कहना है कि जनपदवासियों के लिए यह खुशी का विषय है.
अब जनपद के लोगों को अहमदाबाद अथवा पटना जाने के लिए प्रयागराज अथवा दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बड़ी पहल के लिए उन्होंने अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त किया है. ट्रेन के रुकने से जिले के लोगों में भी खुशी है. लोगों का कहना है कि अहमदाबाद जाने के लिए अब आसान हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप