ETV Bharat / state

आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव से भारत फिर से बनेगा विश्व गुरु: देवरहा हंस बाबा - आध्यात्मिक शक्ति

देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी देवरहा हंस बाबा की तरफ से 1 लाख 11 हजार देसी घी के लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिसे अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा. देवरहा हंस बाबा का कहना है कि आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव से भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनेगा.

deoraha hans baba
देवरहा हंस बाबा.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी और देवरहा हंस बाबा दोनों ने ही अपनी भविष्यवाणी में ये कहा था कि राम जन्मभूमि पर ही राम का मंदिर एक दिन जरूर बनेगा.

देवरहा बाबा और देवरहा हंस बाबा की भविष्यवाणी हुई सच.

सच साबित हुई देवरहा बाबा और देवरहा हंस बाबा की भविष्यवाणी
देवरहा बाबा एक अवतारी पुरुष माने जाते हैं. देश के आम के साथ खास सभी देशवासी उनके दर्शन करते थे. देवरहा हंस बाबा इन्हीं देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी हैं. देवरहा बाबा ने वर्ष 1952 में भगवान राम के जन्म स्थान को सही बताया था. उन्होंने कहा था कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन भगवान राम का जन्म स्थल अयोध्या में ही है. राम जन्मभूमि राम की हैं, राम की होगी, उसको नकारा नहीं जा सकता. अंतः करण से प्रकट हुआ वाणी अब सच होने जा रहा है.

दूसरी तरफ, देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी देवरहा हंस बाबा ने भी 1989 में इस बात को दोहराया था. देवरहा हंस बाबा ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण से महाआध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव के द्वारा भारत एक महा शक्तिमान बनकर रहेगा. भारत के आध्यात्मिक शक्ति और भारत के ऊर्जा का प्रभाव विश्व के कोने-कोने में फैलेगा. भारत के अध्यात्मिक शक्ति को जानकर विश्व के माने जाने वाले भारत के शासक से तालमेल रखने वाले हैं. भारत के आध्यात्मिक शक्ति का जो प्रभाव है, वही तो भारत का अखंड बनाकर रहेगा देश विदेश में भारत का नाम होगा विश्व गुरु बनेगा.

चीन का होगा सत्यानाश
देवरहा हंस बाबा ने चीन को लेकर कहा कि पहले तो चीन का सत्यानाश होगा. जो जैसा किया है, वैसा पाएगा. उन्होंने कहा कि 1950 में, 1958 में और 1959 में लाखों तिब्बत वासियों की चीन ने निर्मम हत्या करके महान जघन्य अपराध किया. हजारों मठों को ध्वस्त कर दिया. विस्तारवादी चीन का अब विस्तार अंत की ओर जाएगा.

deoraha hans baba
देवरहा हंस बाबा.

एक लाख 11 हजार देसी घी के बन रहे लड्डू
देवरहा हंस बाबा ने अपने सेवकों को अयोध्या रवाना कर दिया है. वहां पर 1 लाख 11 हजार देसी घी से लड्डू बनाए जा रहे हैं. भगवान के भोग के बाद देश के कोने-कोने और धर्म स्थलों से लेकर अन्य राम भक्तों तक पहुंचाया जाएगा. यह लड्डू बाबा के आश्रम में रह रही गायों के घी से ही बनाया जा रहा है. बाबा के आश्रम में लगभग 8 हजार गाय हैं.

ये भी पढ़ें: अमर सिंह का मां विंध्यवासिनी से था गहरा नाता, हर साल 51 गरीब कन्याओं की कराते थे शादी

बाबा से मिलने आ चुके हैं कई प्रमुख नेता
देवरहा बाबा के आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल समेत कई नेताओं ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया है. राम मंदिर को लेकर कई बार यहां पर मीटिंग भी की गई है. आरएसएस की यहां कई बार राष्ट्रीय स्तर की बैठक की गई है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के गिरिराज सिंह सहित तमाम ऐसे नेता हैं, जो यहां पर आकर बाबा से आशीर्वाद ले चुके हैं.

मिर्जापुर: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी और देवरहा हंस बाबा दोनों ने ही अपनी भविष्यवाणी में ये कहा था कि राम जन्मभूमि पर ही राम का मंदिर एक दिन जरूर बनेगा.

देवरहा बाबा और देवरहा हंस बाबा की भविष्यवाणी हुई सच.

सच साबित हुई देवरहा बाबा और देवरहा हंस बाबा की भविष्यवाणी
देवरहा बाबा एक अवतारी पुरुष माने जाते हैं. देश के आम के साथ खास सभी देशवासी उनके दर्शन करते थे. देवरहा हंस बाबा इन्हीं देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी हैं. देवरहा बाबा ने वर्ष 1952 में भगवान राम के जन्म स्थान को सही बताया था. उन्होंने कहा था कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन भगवान राम का जन्म स्थल अयोध्या में ही है. राम जन्मभूमि राम की हैं, राम की होगी, उसको नकारा नहीं जा सकता. अंतः करण से प्रकट हुआ वाणी अब सच होने जा रहा है.

दूसरी तरफ, देवरहा बाबा के उत्तराधिकारी देवरहा हंस बाबा ने भी 1989 में इस बात को दोहराया था. देवरहा हंस बाबा ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण से महाआध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव के द्वारा भारत एक महा शक्तिमान बनकर रहेगा. भारत के आध्यात्मिक शक्ति और भारत के ऊर्जा का प्रभाव विश्व के कोने-कोने में फैलेगा. भारत के अध्यात्मिक शक्ति को जानकर विश्व के माने जाने वाले भारत के शासक से तालमेल रखने वाले हैं. भारत के आध्यात्मिक शक्ति का जो प्रभाव है, वही तो भारत का अखंड बनाकर रहेगा देश विदेश में भारत का नाम होगा विश्व गुरु बनेगा.

चीन का होगा सत्यानाश
देवरहा हंस बाबा ने चीन को लेकर कहा कि पहले तो चीन का सत्यानाश होगा. जो जैसा किया है, वैसा पाएगा. उन्होंने कहा कि 1950 में, 1958 में और 1959 में लाखों तिब्बत वासियों की चीन ने निर्मम हत्या करके महान जघन्य अपराध किया. हजारों मठों को ध्वस्त कर दिया. विस्तारवादी चीन का अब विस्तार अंत की ओर जाएगा.

deoraha hans baba
देवरहा हंस बाबा.

एक लाख 11 हजार देसी घी के बन रहे लड्डू
देवरहा हंस बाबा ने अपने सेवकों को अयोध्या रवाना कर दिया है. वहां पर 1 लाख 11 हजार देसी घी से लड्डू बनाए जा रहे हैं. भगवान के भोग के बाद देश के कोने-कोने और धर्म स्थलों से लेकर अन्य राम भक्तों तक पहुंचाया जाएगा. यह लड्डू बाबा के आश्रम में रह रही गायों के घी से ही बनाया जा रहा है. बाबा के आश्रम में लगभग 8 हजार गाय हैं.

ये भी पढ़ें: अमर सिंह का मां विंध्यवासिनी से था गहरा नाता, हर साल 51 गरीब कन्याओं की कराते थे शादी

बाबा से मिलने आ चुके हैं कई प्रमुख नेता
देवरहा बाबा के आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल समेत कई नेताओं ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया है. राम मंदिर को लेकर कई बार यहां पर मीटिंग भी की गई है. आरएसएस की यहां कई बार राष्ट्रीय स्तर की बैठक की गई है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के गिरिराज सिंह सहित तमाम ऐसे नेता हैं, जो यहां पर आकर बाबा से आशीर्वाद ले चुके हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.