मिर्जापुर: प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में मुस्लिम परिवार ने 22 मार्च के बजाय एक दिन पहले 21 मार्च को ही निकाह कर लिया. कहां कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरा देश मोदी के समर्थन में रविवार को रहेगा, इसीलिए हम दोनों पक्षों ने मोदी के समर्थन में फैसला लिया है.
मुस्लिम परिवार ने जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले किया निकाह. मुस्लिम परिवार ने एक दिन पहले किया निकाहपीएम के आह्वान पर लोगों ने अब अपने तय कार्यक्रम भी उनके समर्थन में बदलाव कर रहे हैं. मिर्जापुर के इमामबाड़ा के रहने वाले मुस्लिम जोड़े ने मोदी जनता कर्फ्यू को समर्थन देते हुए 22 मार्च को होने वाली निकाह को टालते हुए 21 मार्च को ही निकाह कर लिया. कोरोना के देखते हुए हजार लोगों की जगह मात्र 50 लोगों के उपस्थित में निकाह किया गया. इनका निकाह पहले से ही तय था और 22 मार्च को धूमधाम से होनी थी. इसके पहले व्यापक इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इन दोनों परिवारों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन कर एक दिन पहले ही निकाह कर लिया. बरात प्रयागराज से आई थी. लड़की के पिता तुफैल अंसारी ने कहना कि दोनों पक्षों ने मिलकर मोदी के समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया.कोरोना वायरस से बचाव की लड़ाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. पीएम ने लोगों से सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक घरों में रहने का आह्वान किया. तो पीएम के आह्वान पर लोगों ने अब अपने तय कार्यक्रम भी समर्थन में बदलाव कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-मिर्जापुर: कोरोना के चलते मां विंध्यवासिनी का मंदिर किया गया बंद