मिर्जापुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इससे कश्मीर में विकास होगा. पीएम मोदी के इस कदम से पूरी दुनिया में पीएम मोदी को सम्मान और देश को प्रतिष्ठा मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- 'अनुच्छेद 370 और 35 (A) हटाने का ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किया है'
नेहरू से लेकर अटल तक सबकी थी यही इच्छा
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार मिर्जापुर दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 70 सालों से देश पर लगे इस कलंक को नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक और सरदार पटेल से लेकर अम्बेडकर और अटल जी तक सभी की इसे हटाने की इच्छा थी.
इसे भी पढ़ें:- जिस तरह अनुच्छेद 370 हटा, वैसे ही जल्द बनेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून : गिरिराज सिंह
देश के कलंक को हटाया
पीएम मोदी और अमित शाह ने देश पर 70 वर्षों से लगे इस कलंक को हटाया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद स्थानीय स्तर पर विकास होगा और नौजवानों को रोजगार मिलेगा.अब कश्मीर के युवाओं को केंद्र की योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.
पीएम मोदी के शान में कसीदे कढ़े
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस कदम से दुनियाभर में पीएम मोदी को सम्मान मिल रहा है. हमारी विचारधारा, संस्कृत और सभ्यता पूरी दुनिया स्वीकार कर रहा है. आज पूरी दुनिया योग की तरफ आकर्षित हो रही है. देश धीरे-धीरे शांति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.