मिर्जापुर: जिले में वन विभाग नाबालिग बच्चों से काम करा रहा है. फावड़े से गड्ढे खुदवाकर बीज लगवाने का काम कराया जा रहा है. आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी 150-200 रुपए में मासूम बच्चों से काम ले रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों के बच्चे खेल-खेल में काम कर रहे थे या उनसे काम करवाया जा रहा था इसकी जांच करवाई जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा. पूरा मामला ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी गांव का है.
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है तो वहीं मिर्जापुर में वन विभाग के कर्मचारी नाबालिग बच्चों से प्लांटेशन में काम ले रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जनपद के ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी कंपार्टमेंट नंबर 9 की. जहां वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढों में बच्चों से बीज बोने का काम करवाया जा रहा है. इसमें कुछ प्राइमरी स्कूली ड्रेस में बच्चे दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी कंपार्टमेंट नंबर 9 का है. दो जुलाई को कई बच्चे यहां फावड़े से खुदाई करते हुए नजर आए. किसी स्थानीय ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसको लेकर विभाग में हड़कंप मच गया.
बच्चों ने बताया कि वाचर रामदास के कहने पर किसी को डेढ़ सौ तो किसी को दो सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से बीज बोन का काम दिया गया हैं. वहीं, डीएफओ अरविन्द राज मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. ड्रमंडगंज वनक्षेत्र के आसपास के श्रमिकों के बच्चे खेल खेल में बीज बोने का काम कर रहे थे या काम करवाया जा रहा था इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर वन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ज्योति और आलोक की कहानी, गांव वालों ने बता दी एसडीएम मैडम की असली सच्चाई