ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश के बाद सीएमओ ने दो फार्मासिस्टों को किया निलंबित

मिर्जापुर में पिछले महीने जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कई जगहों का निरीक्षण किया था. इस दौरान कई कमियां मिलने पर उन्होंने कार्रवाई (Mirzapur pharmacist suspended) के निर्देश दिए थे .

प ्िेप
िे्पप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 6:24 PM IST

मिर्जापुर : जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पिछले महीने जिले में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई कमियां मिली थीं. मामले में सीएमओ ने दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया है. निरीक्षण के दौरान स्टॉक में दवा की शीशी कम मिली थी. इसके अलावा एन्टी स्नैक वेनम व सिफलिक्स किट एक्सपायरी डेट की मिली थी. मंत्री ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

कैबिनेट मंत्री व मिर्जापुर जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नवंबर के महीने में दो दिन जनपद में प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री का निरीक्षण किया था. इस दौरान प्रभारी मंत्री को कई कमियां मिली थीं. जांच में इसकी पुष्टि होने पर सीएमओ मिर्जापुर ने तैनात दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया. औचक निरीक्षण में दवाओं के साथ ही स्टॉक रजिस्टर को चेक किया गया था. रजिस्टर मेनटेनेंस के साथ ही दवाओं के रख-रखाव में भी कमी मिली थी. कुछ एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को संबंधित फार्मासिस्टों के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश मंत्री ने दिए थे. मंत्री के आदेश पर सीएमओ ने टीम बनाकर जांच कराई तो जांच में कई कमियां सामने आने पर कार्रवाई की गई.

मुख्य चिकित्साधिकारी सीएल वर्मा ने बताया की टीम गठन कर जांच कराई गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में मेट्रोनिडाजोल सिरप की 200 शीशी कम मिली, जिसका हिसाब मेंटेन नहीं था. यही नहीं औषधि वितरण रजिस्टर नहीं मिला. फार्मासिस्टों द्वारा इसे बनाया ही नहीं था. जांच में स्टॉक बुक एवं अन्य अभिलेखों का रख-रखाव सही प्रकार से नहीं मिला. एन्टी स्नैक वेनम आदि एक्सपायरी डेट के मिले थे. साथ ही जांच में दवाओं की जानकारी छिपाने का प्रयास किया गया था. इसके आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में तैनात फार्मासिस्ट राकेश कुमार शर्मा एवं फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के घर हुई कुर्की की कार्यवाही, नौ महीने से है फरार

मिर्जापुर : जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पिछले महीने जिले में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई कमियां मिली थीं. मामले में सीएमओ ने दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया है. निरीक्षण के दौरान स्टॉक में दवा की शीशी कम मिली थी. इसके अलावा एन्टी स्नैक वेनम व सिफलिक्स किट एक्सपायरी डेट की मिली थी. मंत्री ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

कैबिनेट मंत्री व मिर्जापुर जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नवंबर के महीने में दो दिन जनपद में प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री का निरीक्षण किया था. इस दौरान प्रभारी मंत्री को कई कमियां मिली थीं. जांच में इसकी पुष्टि होने पर सीएमओ मिर्जापुर ने तैनात दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया. औचक निरीक्षण में दवाओं के साथ ही स्टॉक रजिस्टर को चेक किया गया था. रजिस्टर मेनटेनेंस के साथ ही दवाओं के रख-रखाव में भी कमी मिली थी. कुछ एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को संबंधित फार्मासिस्टों के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश मंत्री ने दिए थे. मंत्री के आदेश पर सीएमओ ने टीम बनाकर जांच कराई तो जांच में कई कमियां सामने आने पर कार्रवाई की गई.

मुख्य चिकित्साधिकारी सीएल वर्मा ने बताया की टीम गठन कर जांच कराई गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में मेट्रोनिडाजोल सिरप की 200 शीशी कम मिली, जिसका हिसाब मेंटेन नहीं था. यही नहीं औषधि वितरण रजिस्टर नहीं मिला. फार्मासिस्टों द्वारा इसे बनाया ही नहीं था. जांच में स्टॉक बुक एवं अन्य अभिलेखों का रख-रखाव सही प्रकार से नहीं मिला. एन्टी स्नैक वेनम आदि एक्सपायरी डेट के मिले थे. साथ ही जांच में दवाओं की जानकारी छिपाने का प्रयास किया गया था. इसके आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में तैनात फार्मासिस्ट राकेश कुमार शर्मा एवं फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के घर हुई कुर्की की कार्यवाही, नौ महीने से है फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.