मिर्जापुर: विकासखंड राजगढ़ के राजापुर ग्राम सभा के सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं देखी है. यह गांव मुख्यमंत्री समग्र गांव होते हुए भी विकास की मुख्यधारा से बिल्कुल अलग है. क्षेत्रीय विधायक और सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का यह क्षेत्र है फिर भी ग्रामीण बिजली की दूधिया रोशनी को नहीं देखा है.
विकास की राह देखता गांव
मिर्जापुर के राजगढ़ विकास खण्ड मुख्यमंत्री समग्र गांव राजापुर ग्रामसभा के ठेकवाह मजरे में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. पड़ोसी गांव के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री हैं जो मड़िहान थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
उनके निवास स्थान के बगल में बसे राजापुर ग्रामसभा के मजरे में आजादी के इतने साल के बाद भी बिजली गांव वालों के लिए सपना बना हुआ है. बच्चे दिन में पढ़ाई करते हैं तो बड़े अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाते हैं. मुख्यमंत्री समग्र गांव की सूची में शामिल होने के बाद भी सड़क बिजली और शिक्षा की कमी ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आने पर बच्चों को पढ़ाई बंद हो जाती है. रास्ता खराब होने की वजह से गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक रास्ते में हो जाता है. बिजली और सड़क के अभाव में गांव के बच्चों की पढ़ाई कक्षा 5 तक ही हो पाती है. इस गांव में लगभग 300 परिवार रहते हैं. इनके शिक्षा के लिए केवल एक प्राइमरी स्कूल है. बाढ़ आने के बाद कई कई दिन बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
विकास का काम वन विभाग के चलते नहीं हो पाया है. विभाग से वार्ता चल रही है. अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही काम आरंभ हो जाएगा. गांव में बिजली पहुंचाई जाएगी. कोई दिक्कत होगा तो सौभाग्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से बिजली दी जाएगी.
-प्रियंका निरंजन,मुख्य विकास अधिकारी