मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में विंध्य कॉरिडोर (Vindhya corridor) का शिलान्यास और रोपवे (Rope Way) का लोकार्पण करने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) आ रहे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब दो हजार जवानों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री मां गंगा की आरती में भी शामिल होंगे. राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सभा में भी सम्मिलित होंगे. ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी और जांच शुक्रवार से ही की जा रही है. हेलीकॉप्टर के लैंडिंग करने के बाद माता विंध्यवासिनी के धाम में आम दर्शनार्थियों का दर्शन-पूजन रोक दिया जाएगा. इसके पहले तैयारियों को लेकर खुद पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और जिला प्रशासन लगातार कार्यक्रम स्थलों का जायजा ले चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिले में रूट डायवर्जन किया गया है. यह रूट डायवर्जन सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा. इसके अलावा कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अगस्त को 2 घंटे में करीब 288 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिल्यान्यास करेंगे. इसमें विंध्य कॉरिडोर और रोपवे शामिल है. पूर्वांचल का यह पहला रोपवे बताया जा रहा है. रोपवे के चालू होने से पर्यटक प्रकृति के नजारे का पहाड़ों से लुफ्त उठाएंगे.
पढ़ें: मोदी सरकार दे रही घर बैठे 15 लाख रुपये, करना होगा ये काम
गृह मंत्री का प्रोटोकॉल
गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 2.40 पर देवरी गांव में बने हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद वे दोपहर 3.10 से 3.25 तक विंध्याचल में विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां से फिर जीआईसी मैदान में दोपहर 3.37 बजे से लेकर 4.37 बजे तक जनसभा के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद 4.45 बजे जीडी बिन्नानी कॉलेज से हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.