मिर्जापुर: कोरोना वायरस के खौफ से लोग डर के साये में जी रहे हैं. इसके बचाव के लिए मास्क का उपयोग किया जा रहा है, जिसका सीधा फायदा मेडिकल स्टोर्स उठा रहे हैं. वे मास्क की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिसका नुकसान गरीब लोगों को उठाना पड़ रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में एक निजी संस्था ने लोगों को फ्री में मास्क वितरित किया. अस्पताल में मरीज और तीमारदारों को फ्री में मास्क वितरित किए गए.
मास्क वितरक सूरज दुबे ने बताया कि गरीबों, राहगीरों को फ्री में मास्क बांटा जा रहा है, जिससे कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सके. इस मुश्किल की घड़ी में दुकादनदार मास्क की कालाबाजारी कर रहे हैं. बाजार में मिलने वाला मास्क महंगा होने के कारण गरीब लोग नहीं खरीद पा रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा मास्क लगाएं और काम न होने पर घरों से बाहर न निकलें.
मिर्जापुर में मास्क मिल नहीं रहे हैं. गरीब लोगों के पास इतने पैसे नहीं है कि वे महंगे मास्क को खरीदे. इसलिए हम लोगों को फ्री में मास्क बांट रहे हैं.
सूरज दुबे, मास्क वितरक