मिर्जापुर : जिले में पड़री थाना क्षेत्र के परसनपुर में चुनार की तरफ जा रही सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. एक घायल की हालात गंभीर है, जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया. बाकी तीनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार झोपड़ी में घुसी, एक मासूम की मौत, 4 घायल
नेशनल हाईवे-7 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि बस में करीब 17 लोग सवार थे. हादसे में मुकेश, श्रेया सिंह को हल्की चोंट आई हैं. कमला शंकर और शिवम् गंभीर रूप से घायल हैं. बस पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के जरिए घंटों मशक्कत करने के बाद बस को रास्ते से हटाया. इस बीच नेशनल हाईवे पर 7 घंटों तक आवागमन बाधित रहा.