मिर्जापुर : वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' को लेकर दर्शकों के बीच भले उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. जिले की भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ वीणा पाण्डेय ने भी वेब सीरीज को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' में मिर्ज़ापुर शांत क्षेत्र की छवि को हिंसक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो सच्चाई से कोसों दूर है. ऐसी फिल्मों की शूटिंग पर सरकार को रोक लगानी चाहिए. इससे पहले जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल भी वेब सीरीज में हिंसक छवि दिखाने को लेकर कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं.
ये बोलीं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता
वेब सीरीज मिर्ज़ापुर-2 को लेकर भाजपा नेत्री पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ वीणा पाण्डेय ने सवाल उठाया है. उन्होंने वेब सीरीज को सच्चाई से कोसों दूर बताया. उन्होंने कहा की मिर्ज़ापुर अध्यात्म की नगरी है. यहां विंध्याचल काली खोह, अष्टभुजा, अहरौरा स्थित भंडारी देवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल हैं. विंढम फॉल, अहरौरा स्थित लखनिया दरी जैसे आकर्षक पर्यटन स्थल है. चौधरी बद्रीनारायण उपाध्याय 'प्रेमघन' जैसे प्रसिद्ध साहित्यकारों की जन्म एवं कार्यस्थली रही है, जिन्होंने आचार्य रामचंद्र शुक्ल जैसे साहित्यकारों को आश्रय देकर साहित्य सेवा के लिए प्रोत्साहन किया. लोक गीत मिर्ज़ापुर कजरी जो आपस में प्रेम सौहार्द एवं शांति का संदेश देने वाला प्रसिद्ध लोक गीत रहा है. पीतल, कालीन एवं लाल पत्थर का उद्योग का केंद्र रहा है. उस मिर्ज़ापुर को विकृत तरीके से जातीय संघर्ष एवं हिंसा का केंद्र दिखाना अत्यंत निंदनीय है. इससे समाज में गलत संदेश जाता है और इतिहास विकृत होता है. उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि इस तरह से संस्कार विहीन एवं इतिहास को विकृत करने वाले तथा जातीय वैमनस्य फैलाने वाले को रोकने का काम करें. और जिला प्रशासन व पुलिस को कहे कि भविष्य में इस तरह के सीरीयल की शूटिंग करने की अनुमति मिर्ज़ापुर में ना दें.
कहां से शुरू हुआ विवाद
लंबे समय के इंतजार के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर से वेब सीरीज मिर्ज़ापुर सीजन-2 का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होते ही विवाद में आ गया. मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल सबसे पहले इस वेब सीरीज को लेकर काफी नाराजगी जताईं. उन्होंने इस वेब सीरीज पर पीएम, सीएम से एक्शन लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज इलाके को बदनाम कर रहा है. इसके बाद हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने वेब सीरीज को लेकर सवाल खड़ा किया है. कई जासूसी उपन्यास लिख चुके जाने माने लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने भी वेब सीरीज को लेकर आपत्ति जताई है. मिर्जापुर के सभी नागरिक इसके विरोध में हैं.
कौन है डॉ वीणा पाण्डेय
सत्यानगंज अहरौरा की रहने वाली डॉक्टर वीणा पांडेय 1983 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से छात्र संघ उपाध्यक्ष रहीं. 2000 में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं. 92 से 98 तक विधान परिषद सदस्य थीं. नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रही हैं.