ETV Bharat / state

मिर्जापुर में गंगा नदी में स्नान करते समय पांच युवक डूबे, दो की मौत - Five youths drowned in river Ganges

मिर्जापुर में गंगा घाट पर छुट्टी मनाने आए पांच युवक नहाने के दौरान डूब गए. जिनमें से तीन को बचा लिया गया. वहीं, बाकी दो में से एक को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे को कई घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढा गया. उसकी भी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:32 PM IST

मिर्जापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए. जिसमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जबकि दो की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार को वाराणसी से 8 दोस्तों की टीम मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में छुट्टी मनाने के लिए पहुंची थी. जहां ये सभी दोस्त गंगा घाट पर नहाने लगे. जिसमें से 5 युवक पानी में डूबने लगे. जिन्हे स्थानीय लोगों ने डूबते देखा तो तीन को बचा लिया, लेकिन दो डूब गए. दो में से एक को स्थानीय लोगों ने तुरंत बरामद कर अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक का शव घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया.

युवकों के साथ आए रोहित वर्मा ने बताया कि सभी चितईपुर स्थित वसुंधरा मोटर्स में काम करते थे. रविवार को छुट्टी मनाने रैपुरिया स्थित गंगा घाट आए थे. पीपा पुल के पास सभी साथी गंगा में स्नान करने लगे. इस बीच पांच युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. इस दौरान तीन युवकों को बचा लिया गया था. दो डूब गए थे. मृतक दोनों युवक सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन भी शाम तक मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढे़ं: गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

मिर्जापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए. जिसमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जबकि दो की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार को वाराणसी से 8 दोस्तों की टीम मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में छुट्टी मनाने के लिए पहुंची थी. जहां ये सभी दोस्त गंगा घाट पर नहाने लगे. जिसमें से 5 युवक पानी में डूबने लगे. जिन्हे स्थानीय लोगों ने डूबते देखा तो तीन को बचा लिया, लेकिन दो डूब गए. दो में से एक को स्थानीय लोगों ने तुरंत बरामद कर अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक का शव घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया.

युवकों के साथ आए रोहित वर्मा ने बताया कि सभी चितईपुर स्थित वसुंधरा मोटर्स में काम करते थे. रविवार को छुट्टी मनाने रैपुरिया स्थित गंगा घाट आए थे. पीपा पुल के पास सभी साथी गंगा में स्नान करने लगे. इस बीच पांच युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. इस दौरान तीन युवकों को बचा लिया गया था. दो डूब गए थे. मृतक दोनों युवक सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन भी शाम तक मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढे़ं: गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.