मिर्जापुर: संसद में भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया हो, लेकिन लोगों में इसका भय अभी नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला मिर्जापुर के देहात कोतवाली का है. जहां पति ने मोबाइल फोन पर पत्नी को तीन तलाक दिया है.
जिले में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज-
- ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र में बिकना गांव का है.
- बिकना गांव की अमीना बानो की शादी जौनपुर के लियाकत अली के साथ हुई थी.
- शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे.
- ससुराल वालों के प्रताड़ना से क्षुब्ध विवाहिता परेशान होकर मायके चली आई.
- इसी बीच दस दिन पहले पति ने फोन पर ही उसे तलाक दे दिया.
- 26 अगस्त को पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाकर मामला दर्ज कराई है.
- पुलिस ने जिले में तीन तलाक का पहला मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर : तीन तलाक देने के बाद महिला पर एफआईआर वापस लेने का दबाव
जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में बिकना गांव है जहां की रहने वाली अमीना बानो ने एक तहरीर देकर अपने ससुरान वालों पर यह आरोप लगाया था कि वे लोग उसके सांथ मारपीट करते हैं और उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया गया है. इसपर अभियोग पंजीकृत किया गया है. उसके पति और पांच अन्य के खिलाफ विवेचना की जा रही है आवश्यकता पड़ने पर जरुरी कार्रवाई की जायेगी.
-प्रकाश स्वरुप पांडेय,अपर पुलिस अधीक्षक