मिर्जापुर: तकरीबन एक माह लॉकडाउन के कारण ठहरी हुई जिंदगी 20 अप्रैल से पटरी पर लौटती नजर आ रही है. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों को 33 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश के बाद मिर्जापुर में लॉकडाउन के बीच आज पहली बार सरकारी कार्यालय खोले गए.
कार्यालय में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करते नजर आए. मिर्जापुर के पथरहिया विकास भवन में कोविड-19 के संकट के बाद पहली बार चहल पहल दिखाई दी है. जिले के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाकर दफ्तर पहुंच रहे हैं. शासन के निर्देश के तहत दफ्तर में 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है.
सभी को कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करते हुए काम करने की हिदायत दी गई है. देशभर में लॉकडाउन-2 के दौरान अब धीरे-धीरे सरकारी दफ्तरों को खोला जा रहा है. सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं.
मिर्जापुर सीडीओ अविनाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद कार्यालय खोले गए हैं. केवल 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए बुलाया जा रहा है. अब विभागीय काम-काज को गति मिलेगी. इस दौरान दफ्तर आने वाले सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.