मिर्जापुर: कोरोना को देखते हुए हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि विधानसभा चुनाव टाला जाए. इसको लेकर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चुनाव संपन्न कराना है या नहीं कराना है. इसका फैसला चुनाव आयोग को करना है. चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मेरी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी, यह मेरा पूरा विश्वास है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में जुट रही भीड़, वोट का पैमाना नहीं है. बहुत लोग देखने आते हैं. उसमें कितने लोग वोट डालेंगे, यह तो चुनाव परिणाम बताएंगे. चुनाव कराना है या नहीं ये चुनाव आयोग तय करेगा. अपना दल (एस) हमेशा पिछड़े कमजोर वंचित दबे कुचले लोगों की समस्याओं को सदन में उठाने और संघर्ष करने का काम करता चला रहा है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि तीन चुनाव से भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है. विकास की यात्रा, जो 5 साल चली है उसको देखते हुए एक बार फिर गठबंधन को हाथों-हाथ उत्तर प्रदेश की जनता लेगी. सीटों को लेकर हमारी बातचीत चल रही है. बात अभी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है.
हमें अभी महत्वपूर्ण निर्णय सीटों के बंटवारे को लेकर लेना है. हमारी सूची तैयार हो चुकी है. सीट बंटवारे में समय लगता है. पिछले चुनाव में भी हम सभी एक साथ थे. इस चुनाव में साथ में मिलकर फिर से सरकार बनाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के 45 विधायकों पर आपराधिक आरोप, ADR ने जारी की रिपोर्ट
ओमप्रकाश राजभर के बाद अब निषाद पार्टी भी भारतीय जनता पार्टी से नाराज दिखाई दे रही है. इसको लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि निषाद और बीजेपी के बीच क्या समझौता हुआ है, क्या बातचीत हुई है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. निषाद पार्टी की अपनी अलग अहमियत है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रभावित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 69 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के विसंगतियों को दूर करते हुए आरक्षित वर्ग के प्रभावितों को भर्ती करने का आदेश दिया है. साथ ही सरकार ने भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप