मिर्जापुरः जिगना थाना क्षेत्र के नरोईया गांव में घर के बाहर सो रहे 8 माह के बच्चे का अपहरण हो गया. बाइक सवार दो युवक बच्चे को उठा ले गए. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस पंचायत चुनाव की रंजिश मानकर जांच में जुट गई है.
दरअसल, जिगना थाना क्षेत्र के नरोईया गांव के मजरा पती का पुरवा के रहने वाले सुरेंद्र बिंद का बेटा रणजीत गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे नरोईया-मनिकठी संपर्क मार्ग के बगल में स्थित मकान के बरामदे में सो रहा था. तभी बाइक सवार दो युवक आए और रणजीत को उठाकर चले गए. उस दौरान रणजीत की मां घर के काम में व्यस्त थी. दो भाइयों व एक बहन के बीच में रणजीत सबसे छोटा था. परिजनों ने रणजीत की खोजबीन शुरू की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: विंध्याचल मंडल में ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं, जौनपुर-बनारस तक हो रही सप्लाई
बच्चे की बरामदगी के लिए बनाई गई तीन टीमें
जिगना थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि बच्चे की तलाश के लिए अभियान तेज किया गया है. घटना की जानकारी होने पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र शाक्य और अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री भी मौके पर पहुंचे. बच्चे की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.