मिर्जापुर : जिले में अहरौरा नगरपालिका चेयरमैन गुलाब मौर्या की मुसीबत खत्म नहीं हो रहीं. अवर अभियंता सुशील मोहन निगम ने डीएम को पत्र लिखकर नगर पालिका अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए थे. वहीं, जेई के आरोप पर अब योगी सरकार में मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि मामले में डीएम से जांच करवाएंगे. आरोप सही मिले तो कार्रवाई होगी.
जेई ने डीएम को लिखा पत्र, हुआ वायरल
दरअसल, नगर पालिका परिषद अहरौरा में तैनात अवर अभियंता सुशील मोहन निगम ने छुट्टी न मिलने से परेशान होकर बसपा के नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद जिलाधिकारी के कहने पर छुट्टी पर चला गया. अवकाश से लौटते ही डीएम को पत्र लिखकर सवाल खड़ा कर दिया कि ड्यूटी ज्वाइन करें अथवा नहीं. जान माल पर खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई. पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाया है. डीएम से पत्र में मुकम्मल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
![पीड़ित जेई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mir-01-jeeaccusedthechairman-bite-up10113_30122020080449_3012f_1609295689_1046.jpg)
जेई ने की थी आत्महत्या की कोशिश
नगर पालिका परिषद स्थित अपने आवास पर अवर अभियंता (सिविल) सुशील मोहन निगम ने 24 दिसंबर को पंखे में चादर बांधकर लटकाई और नीचे कुर्सी लगा दी. इसके बाद एक सुसाइड नोट अपने व्हाट्सएप एकाउंट से लिखकर वायरल कर दिया. नोट में अपने मरने के कारणों का जिक्र किया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर रो रहे जेई को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद जेई को पुलिस ने उन्हें उनके आवास पर छोड़ दिया था. इसके बाद दो कर्मचारियों के साथ प्राइवेट वाहन से उन्हें छुट्टी पर घर भेजा गया. अवकाश की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को जेई ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पालिकाध्यक्ष गुलाब मौर्य से जान माल का खतरा बताया.
जांच में आरोप सही पाया गया तो होगी कार्रवाई
जेई का पत्र वायरल होने से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. मामले के तूल पकड़ देख है मड़िहान विधानसभा के विधायक व सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा व्हाट्सएप पर मैंने नोट देखा है. जेई का आरोप थोड़ा संदिग्ध कर रहा है .चेयरमैन का नाम आ रहा है. डीएम से कहकर जांच कराएंगे. अगर चेयरमैन दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. यह मामला अभी तक मेरे पास नहीं आया है. व्हाट्सएप के माध्यम से देखा है.