ETV Bharat / state

मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था - CO City Parmanand Kushwaha

प्रयागराज के युवक का मिर्जापुर में एक किराए के घर में शव मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सोसाइड नोट मिला है. क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मिर्जापुर में युवक का शव
मिर्जापुर में युवक का शव
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:34 PM IST

Updated : May 2, 2023, 6:40 PM IST

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा बोले.

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के पटेगरा नाला के पास मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. पुलिस ने युवक के शव के पास एक सोसाइड नोट भी बरामद किया. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

प्रयागराज जनपद के नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा तालाब निवासी संदीप कुमार गुप्ता पिछले 2 महीने से विंध्याचल थाना क्षेत्र के पटेगरा नाला के पास एक किराए के मकान में रह रह कर चाट और छोले बेचने का कार्य करता था. मंगलवार की सुबह दूध देने आई महिला ने जब आवाज लगाई तो आवाज अंदर से नहीं आई. महिला फिर वापस लौटकर आवाज लगाई. इसके बाद आसपास के लोगों ने अपने छत से देखा तो दुकानदार सीढ़ी पर गिरा हुआ दिखाई दिया. जबकि उसके पास लोहे की सरिया पर दुपट्टा भी लटक रहा था. उसके गले में निशान थे. जिससे अशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है.

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने वहां एक सोसाइड नोट भी बरामद किया. जिसमें लिखा है कि "मैं इस दुनिया से जा रहा हूं. किसी की कोई गलती नहीं है. साथ ही लिखा है कि, साधना तुम खुश रहना जो तुम चाहती हो वही हुआ. मेरा भाई दीपू मेरी जान है. दीपू तुम सही कह रहे थे. तुम्हारी बात नहीं माना. पापा तो मुझे माफ कर देना". फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि प्रयागराज जनपद के नैनी के एक युवक का शव मिला है. यहां पर युवक चाट और छोला की दुकान चलाता था. क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात लग रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-फतेहपुर में घर के अंदर घुसकर महिला की गला काटकर हत्या

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा बोले.

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के पटेगरा नाला के पास मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. पुलिस ने युवक के शव के पास एक सोसाइड नोट भी बरामद किया. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

प्रयागराज जनपद के नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा तालाब निवासी संदीप कुमार गुप्ता पिछले 2 महीने से विंध्याचल थाना क्षेत्र के पटेगरा नाला के पास एक किराए के मकान में रह रह कर चाट और छोले बेचने का कार्य करता था. मंगलवार की सुबह दूध देने आई महिला ने जब आवाज लगाई तो आवाज अंदर से नहीं आई. महिला फिर वापस लौटकर आवाज लगाई. इसके बाद आसपास के लोगों ने अपने छत से देखा तो दुकानदार सीढ़ी पर गिरा हुआ दिखाई दिया. जबकि उसके पास लोहे की सरिया पर दुपट्टा भी लटक रहा था. उसके गले में निशान थे. जिससे अशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है.

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने वहां एक सोसाइड नोट भी बरामद किया. जिसमें लिखा है कि "मैं इस दुनिया से जा रहा हूं. किसी की कोई गलती नहीं है. साथ ही लिखा है कि, साधना तुम खुश रहना जो तुम चाहती हो वही हुआ. मेरा भाई दीपू मेरी जान है. दीपू तुम सही कह रहे थे. तुम्हारी बात नहीं माना. पापा तो मुझे माफ कर देना". फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि प्रयागराज जनपद के नैनी के एक युवक का शव मिला है. यहां पर युवक चाट और छोला की दुकान चलाता था. क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात लग रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-फतेहपुर में घर के अंदर घुसकर महिला की गला काटकर हत्या

Last Updated : May 2, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.