ETV Bharat / state

जुए के अड्डे पर खड़े युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, जिंदा न बचे इसलिए दोबारा सिर में भी मारी गोली - shot dead in mirzapur

मिर्जापुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने जुआ खेल रहे एक युवक की गोली माकर हत्या (Gambling youth shot dead) कर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा जुआ का अड्डा
गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा जुआ का अड्डा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 11:07 PM IST

मिर्जापुर: जनपद में एक जुए का अड्डा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जिससे अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई. बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने जुआ खेल रहे एक युवक की गोली माकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया पुरानी रंजीश में हत्या की गई है. जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गांव की घटना है.

जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के बभनी तालाब (भौरुपुर अजगना) में बुधवार शाम को जुआ का खेला जा रहा था. जहां 12 से 15 लोग मौजदू थे, तभी वहां बाइक पर सवार तीन बदमाश विक्की सिंह पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए. जिससे विक्की सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जाते समय बदमाशों न दोबारा से विक्की के सिर में सटाकर दो गोली मारी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वहीं, गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरा मच गई.

वहीं, गोलियों की फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक विक्की सिंह खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल विक्की सिंह निजी वाहन से जिला मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने विक्की सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विक्कसी सिंह भिलगौर का निवासी था. थाना जिगना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह और अखिलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

वहीं, चश्मदीद सुरेंद्र बहादुर का कहना है कि जुआ का खेल हो रहा था. मौके पर कई लोग मौजूद थे. तभी किसी ने कहा विक्की सिंह यहां पर है. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों पर उसपर गोली चलानी शुरू कर दी. बदमाशों ने दो गोली विक्की के सिर में और बाकी तीन शरीर में मारी थी. इसके बाद बदमाश मौके पर मौजूद लोगों को किसी को बताने पर तुम्हारा भी यही हाल होगा, धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, दूसरे चश्मदीद आरबी कमल ने बताया कि युवक के चेहरे और सिर में गोली लगी थी, मरणासन्न हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों से बात की गई है प्रथम दृष्टिया पुरानी रंजीश लग रही है, जुआ का मामला होगा तो उस एंगल से भी कार्रवाई की जायेगी.


यह भी पढ़ें: Watch : पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा, हंगामे के बाद पुलिस हिरासत में युवक


यह भी पढ़ें: Agra News: जीजा की गोली माकर हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, बहन ने की थी लव मैरिज

मिर्जापुर: जनपद में एक जुए का अड्डा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जिससे अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई. बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने जुआ खेल रहे एक युवक की गोली माकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया पुरानी रंजीश में हत्या की गई है. जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गांव की घटना है.

जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के बभनी तालाब (भौरुपुर अजगना) में बुधवार शाम को जुआ का खेला जा रहा था. जहां 12 से 15 लोग मौजदू थे, तभी वहां बाइक पर सवार तीन बदमाश विक्की सिंह पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए. जिससे विक्की सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जाते समय बदमाशों न दोबारा से विक्की के सिर में सटाकर दो गोली मारी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वहीं, गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरा मच गई.

वहीं, गोलियों की फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक विक्की सिंह खून से लथपथ पड़ा हुआ है. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल विक्की सिंह निजी वाहन से जिला मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने विक्की सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विक्कसी सिंह भिलगौर का निवासी था. थाना जिगना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह और अखिलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

वहीं, चश्मदीद सुरेंद्र बहादुर का कहना है कि जुआ का खेल हो रहा था. मौके पर कई लोग मौजूद थे. तभी किसी ने कहा विक्की सिंह यहां पर है. तभी बाइक सवार तीन बदमाशों पर उसपर गोली चलानी शुरू कर दी. बदमाशों ने दो गोली विक्की के सिर में और बाकी तीन शरीर में मारी थी. इसके बाद बदमाश मौके पर मौजूद लोगों को किसी को बताने पर तुम्हारा भी यही हाल होगा, धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, दूसरे चश्मदीद आरबी कमल ने बताया कि युवक के चेहरे और सिर में गोली लगी थी, मरणासन्न हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों से बात की गई है प्रथम दृष्टिया पुरानी रंजीश लग रही है, जुआ का मामला होगा तो उस एंगल से भी कार्रवाई की जायेगी.


यह भी पढ़ें: Watch : पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा, हंगामे के बाद पुलिस हिरासत में युवक


यह भी पढ़ें: Agra News: जीजा की गोली माकर हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, बहन ने की थी लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.