ETV Bharat / state

मिर्जापुर में सिपाही ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती, यह वजह आई सामने

मिर्जापुर जिले स्थित विंध्याचल कोतवाली में तैनात सिपाही ने आत्महत्या का प्रयास किया. सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 2:50 PM IST

मिर्जापुर : जिले विंध्याचल कोतवाली में तैनात एक सिपाही के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. हालत गंभीर होने पर सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सिपाही छुट्टी पर अपने घर गया था. सोमवार को घर से लौटा था. सिपाही का इलाज अस्पताल में चल रहा है.


पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर के विंध्याचल कोतवाली में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिपाही ने आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में आत्महत्या का प्रयास करने वाले सिपाही को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों से मिलकर सिपाही का हाल जाना और बेहतर इलाज देने की बात कही. बताया जा रहा है कि सिपाही सत्येंद्र कुमार छुट्टी पर गाजीपुर घर गया हुआ था. घर से सोमवार को परिवार के साथ लौटा था. मंगलवार को सिपाही सत्येंद्र कुमार को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, लेकिन देर शाम जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें : यूक्रेन से आई महिला ने लखनऊ में की आत्महत्या, दो दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म

अस्पताल पहुंचे नगर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने सिपाही का हाल जाना, साथ ही परिजनों से पूछताछ की है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 'सिपाही छुट्टी पर गया हुआ था, आज घर से लौटा है. पारिवारिक कलह के चलते सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाया है. परिवार के लोग भी पहुंच चुके हैं. सिपाही की हालत खतरे से बाहर है, मामले की जांच की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : बरेली में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही दलित छात्रा से रेप, आरोपी फरार

मिर्जापुर : जिले विंध्याचल कोतवाली में तैनात एक सिपाही के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. हालत गंभीर होने पर सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सिपाही छुट्टी पर अपने घर गया था. सोमवार को घर से लौटा था. सिपाही का इलाज अस्पताल में चल रहा है.


पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर के विंध्याचल कोतवाली में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिपाही ने आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में आत्महत्या का प्रयास करने वाले सिपाही को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों से मिलकर सिपाही का हाल जाना और बेहतर इलाज देने की बात कही. बताया जा रहा है कि सिपाही सत्येंद्र कुमार छुट्टी पर गाजीपुर घर गया हुआ था. घर से सोमवार को परिवार के साथ लौटा था. मंगलवार को सिपाही सत्येंद्र कुमार को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, लेकिन देर शाम जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें : यूक्रेन से आई महिला ने लखनऊ में की आत्महत्या, दो दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म

अस्पताल पहुंचे नगर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने सिपाही का हाल जाना, साथ ही परिजनों से पूछताछ की है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 'सिपाही छुट्टी पर गया हुआ था, आज घर से लौटा है. पारिवारिक कलह के चलते सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाया है. परिवार के लोग भी पहुंच चुके हैं. सिपाही की हालत खतरे से बाहर है, मामले की जांच की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : बरेली में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही दलित छात्रा से रेप, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.