मिर्जापुर : विंध्याचल मंदिर में अलीगढ़ का एक परिवार दर्शन के लिए आया था. इस दौरान एक पंडा ने पूजा कराने की आड़ में दर्शनार्थी के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में छेड़खानी कर दी थी. महिला ने परिजनों को पंडा की हरकत से अवगत कराया था. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि 6 जून को मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में अलीगढ़ से दर्शन करने के लिए एक परिवार आया था. परिवार एक गेस्ट हाउस में रुका था. इस दौरान एक पंडा ने पूजा कराने के बहाने से गेस्ट हाउस के एक कमरे में ले जाकर परिवार की बहू से छेड़छाड़ की थी. पीड़िता ने परिवार को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद परिवार ने पंडा के खिलाफ थाना विन्ध्याचल में तहरीर दी थी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तार के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को दिए थे. इसके बाद गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अतुल राय ने अभियुक्त प्राण राज मिश्रा उर्फ राज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. पंडा खुद को सपा का नेता बता रहा था. वहीं मामूली धाराएं लगने के कारण आरोपी को जमानत मिल गई. 18 जून को आरोपी को कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए बोला गया है.
यह भी पढ़ें : शादी से एक दिन पहले घर से भागी युवती, सड़क हादसे में प्रेमी-प्रेमिका समेत 3 की मौत