मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पैसे को लेकर दो पक्षों के बच्चों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में एक शख्स की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला अदलहाट कोतवाली क्षेत्र के भोरमार माफी गांव की है. यहां सोमवार की रात गांव में 100 रुपये को लेकर विजय पक्ष के बच्चों और मुंशीराम पक्ष के बच्चों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के बीच विजय ने दूसरे पक्ष के ट्रैक्टर चलाने वाले युवक मुंशीराम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में मुंशीराम का सिर फट गया. जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल मुंशी राम को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए. यहां इलाज के दौरान मुंशी की मौत हो गई. मुंशी राम की मौत की सूचना पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया.सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मृतक मुंशीराम की बेटी आंचल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ट्रैक्टर चलाकर परिवार का जीविका चलाते थे. उसका भाई शंकर (8) 100 रुपए का नोट लेकर दुकान पर सामान लाने गया था. जहां विजय का छोटा भा पतालू (12) उसका पैसा छीन लिया. जिसकी वजह से बच्चों में विवाद हो गया. इस विवाद के बीच विजय ने लाठी से पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी. उसके मां की पहले ही मौत हो गई थी. अब उसके भाइयों का देखभाल कौन करेगा.
हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक के परिजनों से मारपीट के मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मृतक मुंशी राम के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या