मिर्जापुर: जिले के अहरौरा थाना के दारोगा ने एक फरियादी का पैर तोड़ दिया. आरोप है कि दारोगा ने आइजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के निस्तारण के लिए फरियादी को थाने बुलाया था. वहां अपने बूट से मार-मारकर उसने फरियादी का पैर फ्रैक्चर कर दिया. फिलहाल फरियादी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, सीओ को इस मामले की जांच सौपी गई है.
क्षेत्र के बेलखरा गांव के रहने वाला फरियादी जयसिंह पटेल ने जमीन विवाद को लेकर आईजीआरएस पर शिकायत की थी. पीड़ित ने बताया कि अहरौरा थाने में दारोगा सुभाष यादव ने उसे आइजीआरएस शिकायत पर पक्ष रखने को बुलाया था. सुनवाई के दौरान दारोगा आक्रोशित हो गया, उसकी पिटाई करने लगा. पीड़ित जयसिंह का आरोप है कि दारोगा ने पहले कंधे पर मारा, जिससे वह वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद दारोगा ने बूट से मारकर उसका पैर तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित जयसिंह को सीएचसी पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने पैर फ्रैक्चर होने की जानकारी दी.
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि जय सिंह पटेल और पूर्व प्रधान कमलेश कोल के बीच भूमि विवाद है. दोनों को थाने बुलाकर दारोगा बातचीत कर रहा था. इसी दौरान जयसिंह फिसल कर गिर गए और उनके पैर में चोट आ गयी. घटना दारोगा के उपस्थिति में हुई है, इसलिए तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. फिलहाल सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः Watch: हरदोई में दो बहनों ने भाई और उसकी प्रेमिका को सरे बाजार पीटा