ETV Bharat / state

Lightning in Mirzapur: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, दो बच्चे झुलसे

मिर्जापुर में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.

Lightning in Mirzapur:
Lightning in Mirzapur:
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:38 PM IST

मिर्जापुर: जनपद के हलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. दो लोगों की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा और फुलियारी में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली चमक रही थी. जहां सोनगढ़ा गांव निवासी श्रीलाल पाल (40) अपनी पाही पर खेती कराने के लिए पत्नी सीता देवी के साथ थे. इसी दौरान बाहर खेत में जाने से उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना फुलियारी गांव की है. यहां गांव निवासी रामदास कोल के 3 बेटे राम लक्षण, शिव प्रसाद और शुभम अपने कच्चे मकान के अंदर बैठे थे. जहां कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से राम लक्षण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिव प्रसाद और शुभम गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने आनन-फानन में शिव प्रसाद और शुभम को मिर्जापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

हलिया थाना प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह ने कहा कि 2 अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मिर्जापुर: जनपद के हलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. दो लोगों की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा और फुलियारी में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली चमक रही थी. जहां सोनगढ़ा गांव निवासी श्रीलाल पाल (40) अपनी पाही पर खेती कराने के लिए पत्नी सीता देवी के साथ थे. इसी दौरान बाहर खेत में जाने से उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना फुलियारी गांव की है. यहां गांव निवासी रामदास कोल के 3 बेटे राम लक्षण, शिव प्रसाद और शुभम अपने कच्चे मकान के अंदर बैठे थे. जहां कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से राम लक्षण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिव प्रसाद और शुभम गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने आनन-फानन में शिव प्रसाद और शुभम को मिर्जापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

हलिया थाना प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह ने कहा कि 2 अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- Watch Vedio: कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, बंधक बनाकर पीटा

यह भी पढ़ें- Double murder In Agra: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 3 भाइयों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दो भाइयों की हत्या की, पिता पर भी हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.