मिर्जापुर: सपा जिला अध्यक्ष समेत उनके 5 परिजनों के खिलाफ बहू ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बहू ने लखनऊ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ बड़े बेटे को ससुराल वालों से मायके पहुंचवाने की मांग की है. बता दें कि सपा जिलाध्यक्ष की बहू का मायका लखनऊ में है, जहां वह इस समय रह रही है.
लखनऊ में दर्ज कराया केसः अखिलेश यादव द्वारा हाल ही में बनाए गए मिर्जापुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी पर बहू ने दहेज और प्रताड़ित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. सपा जिला अध्यक्ष समेत पांच परिजनों पर मुकदमा दर्ज होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बहू दीपांजना चौधरी ने 14 अक्टूबर को लखनऊ आशियाना थाने में पति अखिलेश चौधरी, ससुर देवी प्रसाद चौधरी, सास उर्मिला चौधरी, बड़े जेठ जगदंबा चौधरी और जेठ अवधेश चौधरी पर दहेज और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-Kanpur Police: थाना प्रभारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, सस्पेंड
गर्भवती होने पर करते थे मारपीटः पुलिस को दी तहरीर में बहू दीपांजना ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद ससुराल जाने पर पहले सास ने ताना मारना शुरू की थी. सास उर्मिला चौधरी कहती थी कि बिना नौकरी और व्यापार वाले से शादी हुई है, दहेज लेना चाहिए, नहीं तो नौकरानी की तरह कम करो. यही नहीं पहली बार गर्भवती होने पर ससुराल वालों को पैसा न खर्च हो, इसको लेकर मारते पीटते थे. मजबूर होकर मायके जाने पड़ा, जहां पर डिलीवरी हुई. आरोप है कि बच्चों की उम्र हो गई तो एडमिशन तक नहीं कराया.
पति का दूसरी महिला से संबंधः मायके में पिता ने एडमिशन कराया, बाद में समझौता होने के बाद वापस ससुराल आ गई ताकि बेटे को पिता का प्यार मिल सके. लेकिन इस बीच फिर मारने पीटने लगे. दोबारा गर्भवती होने पर दो दिन खाना तक नहीं दिया और जानलेवा हमला भी किया. मजबूर होकर मायके जाना पड़ा. जाते समय ससुराल वालों ने धमकी दी थी कि किसी को कुछ बताओगी तो अंजाम भुगतोगी. ससुराल में रहते समय पूरा खर्च रोजमर्रा की पिता देते थे. आरोप लगाया है कि पति अखिलेश चौधरी आए दिन नशे में मारते पीटते थे. पति अखिलेश चौधरी का किसी अन्य महिला से संबंध है, जिसके चलते हमारे वह ऐसा व्यवहार करते हैं.
बेटे को सौंपने की मांग कीः लखनऊ थाना आशियाना में दी तहरीर में बताया कि हिंदू रीति रिवाज से दोनों परिवार की सहमति से 2016 में रिश्तेदारों सगे संबंधियों के सामने शादी हुई थी. शादी के बाद ससुराल जाने पर दहेज और नौकरी न करने को लेकर प्रताड़ित करते थे. सपा जिला अध्यक्ष देवी समेत पांच परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बड़े बेटे को ससुराल से मायके वालों को सौंपने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-बरेली में 5 साल की लड़की से 22 वर्षीय युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार