ETV Bharat / state

भैंस चराने गए चचेरे भाई-बहन नदी में डूबे, मौत

मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रेरूपुर गांव के चचेरे भाई और बहन की गड़ई नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों नदी के पास भैंस चराने गए थे. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, नदी से परिजनों ने शव बरामद कर लिया है.

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:08 PM IST

नदी में डूबे चचेरे भाई-बहन
नदी में डूबे चचेरे भाई-बहन

मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रेरूपुर पिडखीर गांव के रहने वाला संदीप अपनी चचेरी बहन प्रियंका के साथ घर से एक किलोमीटर दूर चंदौली गांव के गड़ई नदी के पास भैंस चराने गए था. बताया जा रहा है कि भैंस नदी में कूद गई थी जिसके बाद भैंसों को नदी से निकालने के लिए भाई-बहन पानी मे उतर गए. भैंस को निकालने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए. डूबने पर दोनों भाई बहन ने शोर मचाया लेकिन दुर्भाग्य था कोई आस पास बचाने वाला नहीं था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो गई थी. दोनों की डूबने से मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है.


मृतक संदीप 12 माता पिता की दो संतानों मे दूसरे नंबर का था. प्रियंका एक भाई व चार बहनों मे सबसे छोटी थी. मृतक बच्चों के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना दोनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुकर जांच पड़ताल में जुट गयी. थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया कि घटना के बारे मे देर से जानकारी हुई. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रेरूपुर पिडखीर गांव के रहने वाला संदीप अपनी चचेरी बहन प्रियंका के साथ घर से एक किलोमीटर दूर चंदौली गांव के गड़ई नदी के पास भैंस चराने गए था. बताया जा रहा है कि भैंस नदी में कूद गई थी जिसके बाद भैंसों को नदी से निकालने के लिए भाई-बहन पानी मे उतर गए. भैंस को निकालने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए. डूबने पर दोनों भाई बहन ने शोर मचाया लेकिन दुर्भाग्य था कोई आस पास बचाने वाला नहीं था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो गई थी. दोनों की डूबने से मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है.


मृतक संदीप 12 माता पिता की दो संतानों मे दूसरे नंबर का था. प्रियंका एक भाई व चार बहनों मे सबसे छोटी थी. मृतक बच्चों के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना दोनों बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुकर जांच पड़ताल में जुट गयी. थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया कि घटना के बारे मे देर से जानकारी हुई. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.